ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में भी समय से पहले प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है बीजेपी - Jharkhand Assembly Election 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

Jharkhand BJP election preparation.मिशन झारखंड को लेकर बीजेपी जोर-शोर से तैयारी में जुटी है. प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन का दौर शुरू है. संभावना है कि अगले महीने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होगी.

Jharkhand Assembly Election 2024
झारखंड बीजेपी की चुनावी तैयारी (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 4:57 PM IST

रांची: छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा समय से पहले करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह तक पार्टी की ओर से 30 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पिछले दिनों हुए झारखंड दौरे के क्रम में बैठक के बाद इस दिशा में पहल शुरू कर दी गई है.

जानकारी देते झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलते ही जारी होगी प्रत्याशियों की सूची

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं और केंद्रीय नेतृत्व का अंतिम मुहर लगने के बाद पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी.

पहले एससी-एसटी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना

जानकारी के मुताबिक पहली सूची में बीजेपी झारखंड की एससी-एसटी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा करेगी. राज्य में एसटी के लिए 28 और एससी के लिए 9 सीटें रिजर्व हैं.

चुनाव की घोषणा से पूर्व बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा के पीछे ये है वजह

चुनाव घोषणा से पूर्व बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा का प्रयोग छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किया था. वहां चुनाव से ठीक तीन महीने पहले पार्टी ने दो दर्जन से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा समय से पहले की गई थी वो बीजेपी की मजबूत सीट नहीं मानी जाती थी. इस वजह से समय से पहले प्रत्याशी देकर पार्टी इस प्रयोग को करने में सफल रही.

ट्राइबल सीटों पर दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी

झारखंड में भी वैसी कमजोर सीटों को पार्टी ने चिन्हित कर रखा है और प्रत्याशी समय से पहले उतारने की तैयारी में है. ट्राइबल सीटों पर बेहतर परफॉर्म करने के लिए 28 में से कम से कम 14 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पार्टी कई बड़े चेहरे को चुनाव मैदान में उतारने वाली है. ट्राइबल सीटों पर बाबूलाल मरांडी के अलावे अर्जुन मुंडा, गीता कोड़ा, सुदर्शन भगत जैसे नेताओं को लड़ाने की तैयारी है.

इस संबंध में पार्टी प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह कहते हैं कि इस तरह का प्रयोग छत्तीसगढ़ में पार्टी द्वारा किया गया था. केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है कि वह झारखंड के संदर्भ में क्या निर्णय लेता है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के चुनावी जंग को जीतने आयेंगे बीजेपी के प्रवासी नेता-कार्यकर्ता, विधानसभा क्षेत्र से लेकर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालते आयेंगे नजर - Jharkhand assembly election 2024

झारखंड विधानसभा के लिए बीजेपी ने बनाना शुरू कर दिया माहौल, महागठबंधन ने कहा- कमजोर विद्यार्थी को पहले से करनी पड़ती है तैयारी - Jharkhand assembly Election

झारखंड बीजेपी का सीएम चेहरा कौन, क्या अर्जुन चलाएंगे तीर या बाबूलाल बनेंगे बाबू, पढ़िए रिपोर्ट - Suspense Over CM Face In BJP

रांची: छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा समय से पहले करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह तक पार्टी की ओर से 30 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पिछले दिनों हुए झारखंड दौरे के क्रम में बैठक के बाद इस दिशा में पहल शुरू कर दी गई है.

जानकारी देते झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलते ही जारी होगी प्रत्याशियों की सूची

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं और केंद्रीय नेतृत्व का अंतिम मुहर लगने के बाद पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी.

पहले एससी-एसटी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना

जानकारी के मुताबिक पहली सूची में बीजेपी झारखंड की एससी-एसटी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा करेगी. राज्य में एसटी के लिए 28 और एससी के लिए 9 सीटें रिजर्व हैं.

चुनाव की घोषणा से पूर्व बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा के पीछे ये है वजह

चुनाव घोषणा से पूर्व बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा का प्रयोग छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किया था. वहां चुनाव से ठीक तीन महीने पहले पार्टी ने दो दर्जन से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा समय से पहले की गई थी वो बीजेपी की मजबूत सीट नहीं मानी जाती थी. इस वजह से समय से पहले प्रत्याशी देकर पार्टी इस प्रयोग को करने में सफल रही.

ट्राइबल सीटों पर दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी

झारखंड में भी वैसी कमजोर सीटों को पार्टी ने चिन्हित कर रखा है और प्रत्याशी समय से पहले उतारने की तैयारी में है. ट्राइबल सीटों पर बेहतर परफॉर्म करने के लिए 28 में से कम से कम 14 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पार्टी कई बड़े चेहरे को चुनाव मैदान में उतारने वाली है. ट्राइबल सीटों पर बाबूलाल मरांडी के अलावे अर्जुन मुंडा, गीता कोड़ा, सुदर्शन भगत जैसे नेताओं को लड़ाने की तैयारी है.

इस संबंध में पार्टी प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह कहते हैं कि इस तरह का प्रयोग छत्तीसगढ़ में पार्टी द्वारा किया गया था. केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है कि वह झारखंड के संदर्भ में क्या निर्णय लेता है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के चुनावी जंग को जीतने आयेंगे बीजेपी के प्रवासी नेता-कार्यकर्ता, विधानसभा क्षेत्र से लेकर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालते आयेंगे नजर - Jharkhand assembly election 2024

झारखंड विधानसभा के लिए बीजेपी ने बनाना शुरू कर दिया माहौल, महागठबंधन ने कहा- कमजोर विद्यार्थी को पहले से करनी पड़ती है तैयारी - Jharkhand assembly Election

झारखंड बीजेपी का सीएम चेहरा कौन, क्या अर्जुन चलाएंगे तीर या बाबूलाल बनेंगे बाबू, पढ़िए रिपोर्ट - Suspense Over CM Face In BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.