टिहरी: 1 सितम्बर से बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू होने वाला है. जिसे लेकर राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा की दीप्ति रावत ने जिला मुख्यालय नई टिहरी पहुंची. यहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने जिला मुख्यालय नई टिहरी पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम भी सुना.
इस दौरान सदस्यता अभियान 2024 के तहत संगठन पर्व कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें टिहरी जिले के सभी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा की दीप्ति रावत ने कहा भाजपा देश की नंबर एक पार्टी है. बाहर के अन्य दल भाजपा में आने में लिए आतुर हैं. उन्होंने कहा भजापा एक बड़ा संगठन के साथ साथ परिवार है. सभी को एक होकर मिलकर काम करना है.
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा जो नेता बाहर से आकर भाजपा में शामिल हुए हैं, पद पर हैं उनको भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए. अगर कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं किया जाएगा तो अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा जब परिवार बड़ा होता है तो आपस में थोड़ा बहुत नाराजगी होती ही रहती है.
बता दें 22 अगस्त से सभी जिलों में कार्यशाला आयोजित की जा रही है. भाजपा शून्य स्तर से सदस्यता अभियान चला रही है. पिछली सदस्यता अभियान के दौरान 16 लाख लोगों को सदस्य बनाया गया था. इस बार इसे बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है.