जयपुर. लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में आमजन से सुझाव लेने के लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय से रविवार को एलईडी रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इस दौरान मंच पर मौजूद रहीं. हालांकि, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा इस कार्यक्रम में नहीं आए. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पानी की कई योजनाएं 30-40 साल से अटकी पड़ी थी. उन पर भी उनकी सरकार ने काम किया है. चाहे ईआरसीपी की योजना हो या ताजेवाला हेड से शेखावाटी के जिलों को यमुना का पानी पहुंचाने की योजना. हमने देवास योजना के तीसरे और चौथे चरण का शिलान्यास किया है.
इससे जो पानी बहकर अरब सागर में जाता था. वो अब प्रदेश के लोगों के काम आएगा. इससे उदयपुर की झीलें कभी सूखेंगी नहीं और चित्तौड़गढ़-राजसमंद तक पानी मिले. अगर बारिश ज्यादा हो तो वो पानी बीसलपुर तक आएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता जो कहता है, वो होकर रहता है. हमने 60 फीसदी टिकट घोषित कर दिए हैं. बाकी टिकट भी जल्द जारी होंगे.
इसे भी पढ़ें - Special : भाजपा के सांसद प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानिए उलटफेर के पीछे की कहानी
संकल्प पत्र पर सुझाव भाजपा की परंपरा : इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कोई भी पार्टी जब चुनाव में जाती है तो अपना घोषणा पत्र लेकर जाती है. इसमें जनता की सुविधाओं से लेकर पार्टी के विजन पर बात होती है. पार्टियां तो बहुत हैं. लेकिन भाजपा जनता के सुझाव को भी तवज्जो देती है. विधानसभा चुनाव के समय भी इसी तरह से सुझाव लेकर संकल्प पत्र तैयार किया गया. इससे लोगों के अपने क्षेत्र को लेकर भाव भी सामने आते हैं. पीएम मोदी कहते हैं कि रास्ते चलने वाला व्यक्ति भी अच्छा सुझाव दे सकता है. जनता से सुझाव लेकर संकल्प पत्र तैयार करना हमारी परंपरा है.
विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र पर काम शुरू : राजस्थान में हमारी सरकार को बने ढाई महीने हुए हैं, जिस संकल्प पत्र को लेकर हम जनता के बीच गए. उसे पूरा करने का काम हमने शुरू कर दिया है. विधानसभा के संकल्प पत्र के लिए भी इसी तरह से हर विधानसभा क्षेत्र में रथ भेजे गए थे. उज्ज्वला गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने का सुझाव मिला तो सबसे पहले प्रदेश की 73 लाख महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देना शुरू किया. पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी का मानदेय बढ़ाने का सुझाव भी इसी तरह आया था. जिसे पूरा किया गया.
इसे भी पढ़ें - सीएम आचार संहिता से पहले बांसवाड़ा आए तो जिला प्रमुख सहित सैकड़ों कांग्रेसी भाजपा में होंगे शामिल : महेंद्रजीत सिंह मालवीय
वसुंधरा के सामने पढ़ा यह शेर : मुख्यमंत्री भजनलाल ने एक शेर के साथ अपना संबोधन खत्म किया. उन्होंने कहा कि माना अगम अघात सिंधु है, संघर्षों का पार नहीं, किंतु डूबना मझधारों में, साहस को स्वीकार नहीं. उन्होंने कहा कि पिछले दो चुनाव में प्रदेश की सभी 25 सीट भाजपा ने जीती हैं. इस बार भाजपा के सभी प्रत्याशियों को बड़े मार्जिन से चुनाव जितवाना है. इसके बाद प्रदेश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 25 कमल भेंट करेगा.
हर लोकसभा में दो रथ, गांव-ढाणी से भी लेंगे सुझाव : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर आमजन से सुझाव के लिए यह रथ रवाना किए गए हैं. हर लोकसभा क्षेत्र में दो-दो एलईडी रथ जाएंगे. जिनमें सुझाव इकट्ठा करने के लिए बॉक्स हैं. समाज के हर तबके के लोगों से शहरों से लेकर गांव-ढाणी तक इन रथों के जरिए पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर सुझाव लिए जाएंगे. इसके बाद चयनित सुझावों को पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने पर इन आमजन के हित की योजनाएं बनाकर लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये रथ 15 मार्च तक लोकसभा क्षेत्रों की गांव-ढाणियों में जाकर आमजन से सुझाव लेंगे और जनता के सुझावों के आधार पर ही विकसित भारत का संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - जानिए अलवर से बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव की कहानी, संघ से सियासत में ऐसे हुई एंट्री
मिस कॉल और नमो एप से भी लेंगे सुझाव : उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र पर सुझाव के लिए जो प्रपत्र बनाया गया है. उस पर एक मिस्ड कॉल नंबर है. जिस पर मिस कॉल देकर भी अपने जुझाव दर्ज करवाए जा सकते हैं. इसके साथ ही नमो एप के माध्यम से भी आमजन से संकल्प पत्र को लेकर आमजन से सुझाव लिए जाएंगे. इसके साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल भी संकल्प पत्र पर आमजन की राय जानने के लिए किया जाएगा.
पूनिया और राठौड़ भी रहे मौजूद : इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के अलावा प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत, नारायण पंचारिया और घनश्याम तिवाड़ी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा, चूरू से पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.