धर्मशाला: भाजपा चुनाव प्रभारी विपिन परमार और भाजपा प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा उपचुनावों को प्रभावित करने के लिए प्रदेश की सुक्खू सरकार नीचता और झूठ की सारी हदें पार कर चुकी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जब से सत्ता में आए हैं, तब से मात्र झूठ बोल कर जनता को भ्रमित करने का ही कार्य करते जा रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपनी पत्नी को चुनाव जिताने के लिए राजधर्म भूल गए हैं और सत्ता का दुरुपयोग कर देहरा को सौगातों का लालच देकर खरीदना चाहते हैं. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू आज देहरा की जनता को बताएं कि जब एक निर्दलीय विधायक के रूप में होशियार सिंह ने यहीं सुविधाएं मांगी थी, तब सरकार ने इस बात पर विचार क्यों नहीं किया? जबकि पूर्व विधायक होशियार सिंह के कहने पर एक भी कार्य उन्होंने नहीं किया और मजबूरन उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी को चुनाव लड़ने के लिए कहा गया तो हार के डर से दोनों ही पीछे हट गए. अब सत्ता का दुरूपयोग करके पहले उपमुख्यमंत्री की बेटी और अब पत्नी को स्थापित करने के लिए सीएम सुखविंदर कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और उनके हकों को छीन रहे हैं. आज कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सीएम द्वारा दी जा रही धमकियों की वजह से परेशानी की हालत में हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनका सिर्फ इतना कसूर है कि उन्होंने मुख्यमंत्री की पत्नी के बजाय खुद के लिए टिकट की मांग की थी.
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री यह बताए कि आज जो घोषणा पर घोषणा की जा रही है, वैसा पहले किया होता तो आज प्रदेश में जो अस्थिरता पैदा हुई वो कभी न होती और इतना खर्चा भी प्रदेश पर नहीं पड़ता. मुख्यमंत्री सुक्खू कहते हैं कि मेरा पुराना घर देहरा में है. इस देहरा की याद आज ही क्यों आ रही है. जब उनकी पत्नी यहां से चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें: "निर्दलीय विधायकों को सरकार ने हर मंच पर किया सपोर्ट, राजनीति के बाजार में फिर भी बिक गए तीनों"