नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजे से उत्साहित भाजपा नेता ने जीत को लेकर आश्वस्त होते हुए 151 किलो लड्डू का आर्डर कर दिया है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के प्रवक्ता भारत गौड़ ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे से साफ हो गया है कि लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार बनने जा रही है. साथ ही भाजपा दिल्ली की सातों सीटों पर भी जीत दर्ज कर रही है. इसको देखते हुए 151 किलो बूंदी के लड्डू का आर्डर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के अलावा अन्य सभी सीटों पर भी भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे.
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर 350 सीटें और सहयोगी दलों को मिलाकर 400 सीट का आंकड़ा पार करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. इसमें कोई संशय नहीं है. ऐसे शुभ अवसर पर भाजपा लोगों का मुंह मीठा कराएगी.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली की जनता ने पिछले दो चुनाव में भी दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को भारी अंतर से जिताकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को सबक सिखाया था, उसी तरह अब तीसरी बार भी चुनाव परिणाम आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- मनोज तिवारी लगाएंगे हैट्रिक या फिर कन्हैया बिगाड़ेंगे खेल ? सात सीटों पर 162 कैंडिडेट की किस्मत का फैसला कल
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 25 अप्रैल को छठे चरण में कुल 58 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि इनमें सर्वाधिक मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट पर हुआ था. मंगलवार को आने वाले नतीजों से साफ हो जाएगा कि अधिक मतदान का किसे फायदा हुआ और किसे नुकसान हुआ. मतगणना शुरू होने से पूर्व चांदनी चौक के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल गौरी शंकर मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करेंगे. इसके बाद वे कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगे और फिर सुबह 7:45 बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें- जानिए, जेल में कैसे कटी अरविंद केजरीवाल की रात.. और क्या बोलीं उनकी मंत्री