सारणः बिहार विधानसभा फ्लोर टेस्ट में एनडीए की जीत पर बिहार के भाजपा नेताओं में खुशी का माहौल है. छपरा में खुशी का नजारा देखने को मिला. एनडीए के घटक दलों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सब लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक साथ दो-दो सफलता मिली. सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया और उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट में विजय प्राप्त की.
छपरा में भाजपा ने मनाया जश्नः एनडीए की इस सफलता से पूरे बिहार का माहौल बदल गया. एनडीए के घटक दलों ने इस विजयी को उत्सव के रूप में मनाना शुरू कर दिया. छपरा में भी इस तरह का नजारा दिखाई पड़े. एनडीए के घटक दलों के सभी कार्यकर्ता छपरा नगर पालिका चौक पर उपस्थित हुए. लोगों ने एक-दूसरे गुलाल लगाकर और पटाखे जलाकर बधाई दी. कार्यकर्ताओं के द्वारा मिठाइयां भी बांटी गई.
राजद ने भय का माहौल बनायाः भाजपा के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई बांटी गई. रणजीत सिंह ने कहा कि आज एक बार फिर खुशी का माहौल है. बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार है और अब किसी को कहीं भी डरने की जरूरत नहीं है. इस सरकार में सबका विश्वास सबका विकास होगा. उन्होंने कहा कि राजद ने जो भय का माहौल बनाया था उसे पूरी तरह से छुटकारा मिल गया है.
"आज बिहार की 14 करोड़ जनता खुश है. फ्लोर टेस्ट में हमलोग तो पास थे ही और इसका सर्टिफिकेट भी मिल गया. जो कहते थे कि खेला होगा लेकिन उल्टे उनके साथ खेला हो गया. उनके तीन विधायक हमलोगों के साथ थे. यही खेला हुआ है." -रणजीत सिंह, जिलाध्यक्ष, भाजपा
यह भी पढ़ेंः बिहार में नहीं हुआ खेला! नीतीश कुमार ने जीता विश्वासमत, 129 विधायकों का मिला समर्थन