नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में निर्माणाधीन आईसीयू अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आइसीयू अस्पताल के निर्माण में हो रही देरी पर सवाल उठाया. साथ ही निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का भी गंभीर आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में आईसीयू अस्पताल सितंबर 2021 में बनाना शुरू हुआ था. फरवरी 2022 तक इस अस्पताल को पूरा होना था, लेकिन अब तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. नेता विपक्ष ने कहा कि 5,590 करोड़ रुपये की लागत से 24 अस्पताल परियोजनाओं में से कई अभी तक अधूरी पड़ी हैं, जिसके कारण इनकी लागत में बेतहाशा इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि आज तीन साल बीत जाने के बावजूद इन अस्पतालों का निर्माण कार्य सिर्फ 50 फीसदी ही हुआ है, जिससे इनकी निर्माण लागत में दोगुना बढ़ोतरी हो गई है.
उन्होंने कहा की इन अस्पतालों में सिर्फ आइसीयू वार्ड बनाया जा रहा है. इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया, डॉक्टर रूम, नर्सिंग स्टेशन, किचन, सहित अन्य सुविधाओं का प्रावधान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है, इसके बजट को लगातार बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली वालों की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है.
आम आदमी पार्टी के तथाकथित 'हेल्थ मॉडल' का पर्दाफाश!
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) November 6, 2024
आज गीता कॉलोनी स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के निर्माणाधीन ICU ब्लॉक का निरीक्षण किया। यह ICU ब्लॉक सितंबर 2021 में शुरू होकर 6 महीने में पूरा किया जाना था, परंतु आज तक इसका 50% भी निर्माण पूरा नहीं हुआ है। जुलाई 2023 से इस… pic.twitter.com/Uswedn4JBq
यह भी पढ़ें-