ETV Bharat / state

Delhi: विजेंद्र गुप्ता ने चाचा नेहरू हॉस्पिटल में निर्माणाधीन आईसीयू का किया दौरा, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

-विजेंद्र गुप्ता का आईसीयू अस्पताल निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप -निर्माण में देरी से लागत में दोगुना बढ़ोतरी -दिल्लीवासियों की गाढ़ी कमाई लूटने का आरोप

भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता
भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2024, 4:55 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में निर्माणाधीन आईसीयू अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आइसीयू अस्पताल के निर्माण में हो रही देरी पर सवाल उठाया. साथ ही निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का भी गंभीर आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में आईसीयू अस्पताल सितंबर 2021 में बनाना शुरू हुआ था. फरवरी 2022 तक इस अस्पताल को पूरा होना था, लेकिन अब तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. नेता विपक्ष ने कहा कि 5,590 करोड़ रुपये की लागत से 24 अस्पताल परियोजनाओं में से कई अभी तक अधूरी पड़ी हैं, जिसके कारण इनकी लागत में बेतहाशा इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि आज तीन साल बीत जाने के बावजूद इन अस्पतालों का निर्माण कार्य सिर्फ 50 फीसदी ही हुआ है, जिससे इनकी निर्माण लागत में दोगुना बढ़ोतरी हो गई है.

भाजपा नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता (Etv b harat)

उन्होंने कहा की इन अस्पतालों में सिर्फ आइसीयू वार्ड बनाया जा रहा है. इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया, डॉक्टर रूम, नर्सिंग स्टेशन, किचन, सहित अन्य सुविधाओं का प्रावधान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है, इसके बजट को लगातार बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली वालों की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में निर्माणाधीन आईसीयू अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आइसीयू अस्पताल के निर्माण में हो रही देरी पर सवाल उठाया. साथ ही निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का भी गंभीर आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में आईसीयू अस्पताल सितंबर 2021 में बनाना शुरू हुआ था. फरवरी 2022 तक इस अस्पताल को पूरा होना था, लेकिन अब तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. नेता विपक्ष ने कहा कि 5,590 करोड़ रुपये की लागत से 24 अस्पताल परियोजनाओं में से कई अभी तक अधूरी पड़ी हैं, जिसके कारण इनकी लागत में बेतहाशा इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि आज तीन साल बीत जाने के बावजूद इन अस्पतालों का निर्माण कार्य सिर्फ 50 फीसदी ही हुआ है, जिससे इनकी निर्माण लागत में दोगुना बढ़ोतरी हो गई है.

भाजपा नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता (Etv b harat)

उन्होंने कहा की इन अस्पतालों में सिर्फ आइसीयू वार्ड बनाया जा रहा है. इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया, डॉक्टर रूम, नर्सिंग स्टेशन, किचन, सहित अन्य सुविधाओं का प्रावधान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है, इसके बजट को लगातार बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली वालों की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.