ETV Bharat / state

गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बीजेपी नेता विजय सिंह ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, लोगों से की भाजपा को वोट देने की अपील - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 1:40 PM IST

BJP leader Vijay Singh appealed to the people to make BJP win In Simdega
BJP leader Vijay Singh appealed to the people to make BJP win In Simdega

Khunti lok sabha seat. सिमडेगा के पूर्व डीसी और बीजेपी नेता विजय सिंह ने कहा कि राज्य में गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. राज्य सरकार इसे लेकर कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने फिर से एक बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.

बीजेपी नेता विजय सिंह

सिमडेगा: पूर्व डीसी व भाजपा नेता विजय सिंह खूंटी लोकसभा सीट के उम्मीदवार अर्जुन मुंडा के चुनाव प्रचार करने के लिए सिमडेगा पहुंचे. उन्होंने रघुवर कार्यकाल का गुणगान करते हुए कहा कि झारखंड में जितने विकास के कार्य हुए उतने विकास झारखंड में किसी ने नहीं किया. भाजपा नेता ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया और बीजेपी के पक्ष में लोगों को मतदान करने की अपील की.

विजय सिंह ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बीजेपी को वोट देकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से देश की सेवा करने का मौका दें. उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य में गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार व्याप्त है. उन्होंने कहा कि देश और राज्य का विकास तभी संभव है जब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार रहे.

उन्होंने कहा कि सिमडेगा में पलायन एक सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है, उसका समाधान तभी होगा जब जमीनी स्तर पर यहां रोजगार और रोजगार से जुड़े ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाए ताकि यहां के लोग यहीं पर ट्रेनिंग लेकर यहीं काम कर सके. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सांसद अर्जुन मुंडा बनेंगे, तब स्थानीय स्तर पर रोजगार से संबंधित ट्रेनिंग और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने का पूरी प्रयास करेंगे.

हालांकि देश के अन्य राज्यों की तुलना में खूंटी लोकसभा क्षेत्र का विकास अपेक्षा अनुरूप नहीं होने के सवाल पर पूर्व आईएएस जवाब देने से बचते नजर आए. बीते 5 वर्षों में रोजगार के मुद्दे पर खूंटी लोकसभा क्षेत्र में सांसद के द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुनः एक बार भाजपा को मौका दें. ताकि वे स्वयं अर्जुन मुंडा से रोजगार के क्षेत्र में काम करने को लेकर बात करेंगे. जिससे इस क्षेत्र में रोजगार का सृजन हो सके.

ये भी पढ़ेंः

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के लिए आसान नहीं है खूंटी की राह, 2019 के चुनाव में कांग्रेस से हुई थी कांटे की टक्कर, कालीचरण का कहां-कहां था दबदबा

खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने किया नामांकन, नॉमिनेशन के बाद किया रोड शो

भगवान की शरण में अर्जुन! नामांकन से पहले बाबा अमरेश्वर धाम और माता सोनमेर मंदिर में की पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.