ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: भाजपा को बड़ा झटका, सिमोन मालतो ने किया बाय-बाय, बरहेट में टिकट नहीं मिलने से थे नाराज - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

बरहेट विधानसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर ने भाजपा को सन्न कर दिया है. इस रिपोर्ट में जानें, पूरी बात.

BJP leader Simon Malto resigned from primary membership of party regarding Jharkhand assembly Elections 2024
झामुमो का झंडा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 5:00 PM IST

रांचीः भाजपा नेता सिमोन मालतो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट से इस बार पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि पार्टी के इस स्टैंड से पहाड़िया समाज के लोगों में रोष है.

सिमोन मालतो के मुताबिक वह आदिम जनजाति पहाड़िया समाज से आते हैं. यह समाज परंपरागत रूप से कांग्रेस से जुड़ा था लेकिन बाद में भाजपा का वोटर बनकर पार्टी को मजबूती दे रहा था. फिर भी पार्टी ने इस समाज को गंभीरता से नहीं लिया. इसकी वजह से पूरा समाज अपमानित महसूस कर रहा है. इन बातों का जिक्र करते हुए सिमोन मालतो ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

BJP leader Simon Malto resigned from primary membership of party regarding Jharkhand assembly Elections 2024
सिमोन मालतो द्वारा जारी पत्र की कॉपी (ETV Bharat)

झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान सिमोन मालतो के पार्टी छोड़ने से भाजपा को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बरहेट सीट से गामलियल हेंब्रम को प्रत्याशी बनाया है. 2019 के चुनाव में भाजपा ने सिमोन मालतो को हेमंत सोरेन के खिलाफ मैदान में उतारा था. तब हेमंत सोरेन को 73,725 वोट और सिमोन को 47,985 वोट मिले थे.

2019 के चुनाव में आजसू ने गामलियल हेंब्रम को प्रत्याशी बनाया था लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गई थी. गामलियल हेंब्रम को सिर्फ 2,573 वोट मिले थे. फिर भी 2024 के चुनाव में भाजपा ने सिमोन मालतो का टिकट काटकर गामलियल हेंब्रम को प्रत्याशी बनाया है. खास बात है कि गामलियल हेंब्रम की बरहेट इलाके में एक अलग पहचान है. वह बड़े स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराते हैं. इसमें कई नामी गिरामी खिलाड़ी भी शामिल होते हैं. इसकी वजह से युवाओं के बीच गामलियल हेंब्रम का क्रेज बढ़ा है.

पिछले दिनों गामलियल ने हेमंत सोरेन के शपथ पत्र के हवाले से उनकी उम्र से जुड़ा गलत रिकॉर्ड का हवाला देकर चुनाव आयोग से शिकायत कर चुके हैं. यह मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में भी रहा है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गांडेय में जयराम को धोखा, JLKM के प्रत्याशी ने थाम लिया झामुमो का दामन!

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: रोशन लाल चौधरी आजसू से दो बार हार चुके हैं चुनाव, अब थामा भाजपा का दामन! क्या मिलेगा लाभ

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: 27 साल तक साथ निभाने वाले मानस सिन्हा ने कांग्रेस का छोड़ा दामन, बताई बीजेपी में शामिल होने की वजह

रांचीः भाजपा नेता सिमोन मालतो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट से इस बार पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि पार्टी के इस स्टैंड से पहाड़िया समाज के लोगों में रोष है.

सिमोन मालतो के मुताबिक वह आदिम जनजाति पहाड़िया समाज से आते हैं. यह समाज परंपरागत रूप से कांग्रेस से जुड़ा था लेकिन बाद में भाजपा का वोटर बनकर पार्टी को मजबूती दे रहा था. फिर भी पार्टी ने इस समाज को गंभीरता से नहीं लिया. इसकी वजह से पूरा समाज अपमानित महसूस कर रहा है. इन बातों का जिक्र करते हुए सिमोन मालतो ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

BJP leader Simon Malto resigned from primary membership of party regarding Jharkhand assembly Elections 2024
सिमोन मालतो द्वारा जारी पत्र की कॉपी (ETV Bharat)

झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान सिमोन मालतो के पार्टी छोड़ने से भाजपा को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बरहेट सीट से गामलियल हेंब्रम को प्रत्याशी बनाया है. 2019 के चुनाव में भाजपा ने सिमोन मालतो को हेमंत सोरेन के खिलाफ मैदान में उतारा था. तब हेमंत सोरेन को 73,725 वोट और सिमोन को 47,985 वोट मिले थे.

2019 के चुनाव में आजसू ने गामलियल हेंब्रम को प्रत्याशी बनाया था लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गई थी. गामलियल हेंब्रम को सिर्फ 2,573 वोट मिले थे. फिर भी 2024 के चुनाव में भाजपा ने सिमोन मालतो का टिकट काटकर गामलियल हेंब्रम को प्रत्याशी बनाया है. खास बात है कि गामलियल हेंब्रम की बरहेट इलाके में एक अलग पहचान है. वह बड़े स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराते हैं. इसमें कई नामी गिरामी खिलाड़ी भी शामिल होते हैं. इसकी वजह से युवाओं के बीच गामलियल हेंब्रम का क्रेज बढ़ा है.

पिछले दिनों गामलियल ने हेमंत सोरेन के शपथ पत्र के हवाले से उनकी उम्र से जुड़ा गलत रिकॉर्ड का हवाला देकर चुनाव आयोग से शिकायत कर चुके हैं. यह मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में भी रहा है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गांडेय में जयराम को धोखा, JLKM के प्रत्याशी ने थाम लिया झामुमो का दामन!

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: रोशन लाल चौधरी आजसू से दो बार हार चुके हैं चुनाव, अब थामा भाजपा का दामन! क्या मिलेगा लाभ

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: 27 साल तक साथ निभाने वाले मानस सिन्हा ने कांग्रेस का छोड़ा दामन, बताई बीजेपी में शामिल होने की वजह

Last Updated : Nov 2, 2024, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.