रांचीः भाजपा नेता सिमोन मालतो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट से इस बार पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि पार्टी के इस स्टैंड से पहाड़िया समाज के लोगों में रोष है.
सिमोन मालतो के मुताबिक वह आदिम जनजाति पहाड़िया समाज से आते हैं. यह समाज परंपरागत रूप से कांग्रेस से जुड़ा था लेकिन बाद में भाजपा का वोटर बनकर पार्टी को मजबूती दे रहा था. फिर भी पार्टी ने इस समाज को गंभीरता से नहीं लिया. इसकी वजह से पूरा समाज अपमानित महसूस कर रहा है. इन बातों का जिक्र करते हुए सिमोन मालतो ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान सिमोन मालतो के पार्टी छोड़ने से भाजपा को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बरहेट सीट से गामलियल हेंब्रम को प्रत्याशी बनाया है. 2019 के चुनाव में भाजपा ने सिमोन मालतो को हेमंत सोरेन के खिलाफ मैदान में उतारा था. तब हेमंत सोरेन को 73,725 वोट और सिमोन को 47,985 वोट मिले थे.
2019 के चुनाव में आजसू ने गामलियल हेंब्रम को प्रत्याशी बनाया था लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गई थी. गामलियल हेंब्रम को सिर्फ 2,573 वोट मिले थे. फिर भी 2024 के चुनाव में भाजपा ने सिमोन मालतो का टिकट काटकर गामलियल हेंब्रम को प्रत्याशी बनाया है. खास बात है कि गामलियल हेंब्रम की बरहेट इलाके में एक अलग पहचान है. वह बड़े स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराते हैं. इसमें कई नामी गिरामी खिलाड़ी भी शामिल होते हैं. इसकी वजह से युवाओं के बीच गामलियल हेंब्रम का क्रेज बढ़ा है.
@BJP4Jharkhand सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है, इसलिए आज बरहेट विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सिमोन मालतो जी ने इस्तीफा दिया है। इस प्रकार संथाल परगना से भाजपा का विकेट गिरता हुआ। यह लगभग तय है कि भाजपा अब संथाल परगना से समाप्ति की और अग्रसर है। सु स्वागतम 🏹@JmmJharkhand pic.twitter.com/jyVqrvVXTg
— JMM_SAHIBGANJ (@Jmmsahibganj_) November 2, 2024
पिछले दिनों गामलियल ने हेमंत सोरेन के शपथ पत्र के हवाले से उनकी उम्र से जुड़ा गलत रिकॉर्ड का हवाला देकर चुनाव आयोग से शिकायत कर चुके हैं. यह मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में भी रहा है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गांडेय में जयराम को धोखा, JLKM के प्रत्याशी ने थाम लिया झामुमो का दामन!
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: रोशन लाल चौधरी आजसू से दो बार हार चुके हैं चुनाव, अब थामा भाजपा का दामन! क्या मिलेगा लाभ
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: 27 साल तक साथ निभाने वाले मानस सिन्हा ने कांग्रेस का छोड़ा दामन, बताई बीजेपी में शामिल होने की वजह