धर्मशाला: कांग्रेस के बागियों की भाजपा में एंट्री के बाद अब भाजपा में बगावत शुरू हो गई है. विधानसभा उप चुनाव के लिए सुधीर शर्मा को भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज राकेश चौधरी ने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतारने की ताल ठोक दी है. विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने राकेश चौधरी को धर्मशाला से अपना उम्मीदवार बनाया था. बुधवार को अपने समर्थकों के साथ चर्चा करने के बाद भाजपा नेता राकेश चौधरी ने अपनी पार्टी से बगावत का बिगुल फूंक दिया है.
कांग्रेस से टिकट की दरकार
राकेश चौधरी ने भाजपा में अपने सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है. राकेश चौधरी वर्तमान में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष थे. राकेश चौधरी ने निर्दलीय उम्मीदवार या फिर किसी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कही है. भाजपा नेता राकेश चौधरी फिलहाल कांग्रेस में टिकट का जुगाड़ भिड़ाने में जुटे हुए हैं. भाजपा में शामिल हुए सुधीर शर्मा को धर्मशाला से टिकट मिलने को भले ही तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हों, लेकिन पूर्व विधायक ने जहां पार्टी के निर्णय के साथ चलने की बात कही है वहीं, पूर्व प्रत्याशी राकेश चौधरी ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. प्रदेश की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में 28 मार्च को स्वागत का मंच सजेगा. भाजपा में शामिल हुए सुधीर शर्मा का स्वागत होगा, जिसके गवाह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी बनेंगे. सुधीर के भाजपा में शामिल होने से भले ही पुराने कार्यकर्ताओं में अंदरुखी चर्चा शुरू हो गई है वहीं, पार्टी पदाधिकारी अभी तक कुछ भी बोलने से गुरेज कर रहे हैं.
सुधीर शर्मा को भाजपा से टिकट मिलने से उनके समर्थकों में खुशी नजर आ रही है. वहीं, 28 मार्च के स्वागत कार्यक्रम में उनके समर्थकों के भी भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. सुधीर शर्मा के धर्मशाला आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियों में भाजपा जुट गई है. पार्टी आदेशों पर कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी 28 मार्च के कार्यक्रम में जोश के साथ भाग लेने का दम भर रहे हैं.
पार्टी के साथ था और रहूंगा- विशाल नैहरिया
सुधीर शर्मा को टिकट मिलने को लेकर पूर्व विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि उनके लिए पार्टी निर्णय सर्वोपरि है. विशाल ने कहा कि पहले पार्टी ने चुनाव लड़वाया, बाद में नहीं लड़वाया, हम तब भी पार्टी के साथ थे और अब पार्टी ने सुधीर शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, इस निर्णय में भी हम पार्टी के साथ हैं.
चुनाव लड़ेंगे, बनाई जा रही रणनीति- राकेश चौधरी
उधर, पूर्व प्रत्याशी राकेश चौधरी ने धर्मशाला से उपचुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. राकेश चौधरी का कहना है कि वह चुनाव लड़ेंगे, इसके लिए उन्होंने समर्थकों संग रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.
28 को दिखेगा नजारा- परमार
कांगड़ा-चंबा भाजपा प्रभारी एवं सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि 28 मार्च को धर्मशाला में नजारा दिखेगा, जब भाजपा में शामिल हुए सुधीर शर्मा का स्वागत जोरावर स्टेडियम में होगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी शरीक होंगे.