भोपाल। एमपी में बीजेपी के पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने लाड़ली बहना योजना को लेकर नया सवाल उठा दिया है. रघुनंदन शर्मा ने कहा कि 'दस अगस्त लाड़ली बहना योजना के राखी स्पेशल ढाई सौ रुपए दिए जाने से पहले ये ताकीद कर ली जाए कि जिन्हें ढाई सौ रुपए दिए जा रहे हैं, वो रक्षाबंधन का त्योहार मनाती भी हैं या नहीं.' उन्होने कहा कि मेरे हिसाब से तो बाकायदा इन बहनों से शपथ पत्र लेना चाहिए. अगर वो शपथ पत्र लेकर कहती हैं कि रक्षाबंधन का त्योहार मनाती हैं, तब ही उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि डाली जाए. उन्होंने कहा कि मोहन यादव की सरकार संवेदनशील है, लेकिन ये विचार किया जाना भी जरूरी है.'
बीजेपी नेता का सुझाव, लाड़ली बहनों से लिया जाए शपथ पत्र
बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा को एतराज इस बात को लेकर है कि 'जो बहनें ये त्योहार नहीं मनातीं, आखिर उन्हें क्यों इस त्योहार के नाम पर राशि बांटी जाए. रघुनंदन शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि 'अगर वो त्योहार मनाती हैं, तो पहले शपथ पत्र दें कि मैं रक्षाबंधन त्योहार में विश्वास रखती हूं. मैं इस त्योहार को मनाती हूं फिर उनके खाते में ये रकम डाल दी जाए. जो हिंदू धर्म के इस त्योहार में भरोसा रखता है. उन्हें राशि देने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन जो विश्वास नहीं करता, उन्हें क्यों ये रकम देनी चाहिए.'
यहां पढ़ें... मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए गुनगुनाया गाना, सीएम का ये दांव कितना होगा असरदार मोहन यादव का है कहना, बैंक अकाउंट चेक करती रहें लाड़ली बहना, बरसेगा राखी सावन का धन |
मोहन यादव की सरकार संवेदनशील, पर ये विचार भी जरूरी
रघुनंदन शर्मा ने कहा कि 'मोहन यादव की सरकार संवेदनशील है. वे एक संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं, लेकिन मेरा सुझाव है कि अगर किसी व्यक्ति का किसी त्योहार में मान्यता ही नहीं तो उन्हें राशि देना ठीक नहीं है. उनके लिए बढ़ी हुई राशि दिए जाने का कोई अर्थ नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को मेरे इस सुझाव पर विचार करना चाहिए.'