नई दिल्ली : पटेल नगर से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और दिल्ली में जाटव समाज के बड़े नेता प्रवेश रत्न बुधवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रवेश रत्न को पटका और टोपी पहनाकर स्वागत किया. प्रवेश ने कहा कि वह दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी से दुखी थे.
केजरीवाल के नेतृत्व में जाटव समाज को मिला फायदा : इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जो काम हुए हैं. उन सब कामों से गरीब तबके, एससी और जाटव समाज को काफी फायदा मिला. शिक्षा स्वास्थ्य रहन-सहन आमदनी में जो सुधार हुआ है इससे प्रभावित होकर प्रवेश रत्न आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. प्रवेश रत्न करीब 15 से 20 साल तक बीजेपी में रहे हैं प्रदेश युवा मोर्चा में वरिष्ठ पदों पर रहे हैं. पटेल नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव भी लड़ चुके हैं.
अरविंद केजरीवाल के लिए जितना कहूं उतना कम है : प्रवेश रत्न के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से युवाओं को और विशेष कर जाटव समाज के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा. हम सब जो काम करना चाहते हैं उन कामों को मजबूती मिलेगी.आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद प्रवेश रत्न ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के लिए जितना कहूं उतना कम है उन्होंने दिल्ली को जितना दिया वह कभी नहीं मिला था. पिछले कई सालों से मैं अरविंद केजरीवाल के कामों को देख रहा हूं और उन्होंने हमारे जाटव समाज के लोगों के लिए काफी काम किया है.
मैं अब आम आदमी पार्टी में ही रहूंगा कहीं नहीं जाऊंगा : प्रवेश रत्न ने कहा कि मैं पीड़ित हूं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश का जो संगठन है, उन्होंने हमें समय नहीं दिया हमारे कम्युनिटी पर ध्यान नहीं दिया. दिल्ली में मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया जिसकी बदौलत आज देसी नहीं विदेश में भी नाम हो रहा है. प्रवेश ने कहा कि मैं अब आम आदमी पार्टी में ही रहूंगा कहीं नहीं जाऊंगा. दिल्ली में फ्री की रेवाड़ी से ही ऐसे परिवार में कुछ पैसे बच पाते हैं जिनके घर की कमाई 8 से 10 हजार रुपए प्रति महीना होती है. मैं पार्टी से अपने समाज के बड़े तबके को जोड़ने का काम करूंगा.
ये भी पढ़ें :