नई दिल्ली: राजधानी के पालिका बाजार में रविवार को दिल्ली भाजपा नेताओं ने केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कह दिया था कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सीएम केजरीवाल जेल जाएंगे, लेकिन आम आदमी पार्टी के लोग इस बात को नकारते थे.
इन लोगों के जेल जाने के बाद AAP नेता भाजपा पर दोषारोपण करने लगे, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला मामले में अपनी ही पार्टी के नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया. अब मुख्यमंत्री अपने ही नेताओं का नाम ले तो इसमें बीजेपी का क्या दोष. केजरीवाल कह रहे हैं कि मैं अकेला नहीं जाऊंगा, आतिशी और सौरभ भी जाएंगे.
यह भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'सामूहिक उपवास', आतिशी बोलीं- रिहा किया जाए
उन्होंने आम आदमी पार्टी के सामूहिक उपवास पर तंज कसते हुए कहा कि एक दिन के उपवास से तुम्हारा पश्चाताप नहीं होने वाला, इतने पाप किए हैं दिल्ली की माताओं और बहनों के साथ. उन्हीं हाय अरविंद केजरीवाल को लगी है, जिससे वे आज जेल में हैं. संजय सिंह का खेल देखिए, जेल के अंदर व्हीलचेयर पे और बाहर आते ही गाड़ी की छत पर दिखाई दिए.
उन्होंने मान लिया है कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि जब भ्रष्टाचार किया है तो जेल भी आपको ही जाना पड़ेगा और इस्तीफा भी देना पड़ेगा. दिल्ली की जनता के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने धोखा किया है. पार्टी के अन्य नेताओं का भी जेल जाने का नंबर आ गया है.
यह भी पढ़ें-AAP के निलंबित पूर्व विधायक ने केजरीवाल को CM पद से हटाने के लिए हाईकोर्ट में दायर की याचिका