ETV Bharat / state

हरियाणा में बीजेपी को एक और बड़ा झटका, भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कैलाशो सैनी ने थामा कांग्रेस का हाथ - Kailasho Saini joins Congress

Kailasho Saini joins Congress: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. कुरुक्षेत्र की सांसद रह चुकी कैलाशो सैनी ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर ली है. कैलाशो सैनी को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने चार साल बाद घर वापसी कराई.

Kailasho Saini joins Congress
Kailasho Saini joins Congress (ईटीवी रोहतक)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 12, 2024, 2:01 PM IST

रोहतक: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. ऐसे में सियासी दल अपनी-अपनी पार्टियों को मजबूत करने में जुटे हैं और जोरो-शोरों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, दल बदल का सिलसिला भी लगातार जारी है. जिसके चलते कुरुक्षेत्र की पूर्व सांसद कैलाशो सैनी बीजेपी छोड़कर रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. रविवार को रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की.

कुरुक्षेत्र से टिकट की थी दावेदार: गौरतलब है कि कैलाशो सैनी वर्ष 1998 व वर्ष 1999 में इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर सांसद बनी थीं. वर्ष 2009 में कांग्रेस में शामिल होकर 2 बार लाडवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा. लेकिन जीत हासिल नहीं हुई. करीब 5 साल पहले कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थीं. नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद वह कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की टिकट की दावेदार थी. लेकिन पार्टी ने नवीन जिंदल को चुनाव मैदान में उतार दिया. जिसके बाद से कैलाशो सैनी नाराज चल रही थी और जिंदल के चुनाव प्रचार में भी हिस्सा नहीं लिया.

'संविधान बदलना चाहती है बीजेपी': अब कैलाशो सैनी ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आस्था जताई. साथ ही भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जनहित से जुड़े मुद्दे नहीं उठाए जाते और संविधान को बदलने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि वह काफी समय से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बारे में सोच रही थी. अब सही समय पर वे कांग्रेस में शामिल हुई हैं.

'देश में कांग्रेस की लहर': वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व सांसद कैलाशो सैनी का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी में उचित मान सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक कांग्रेस पार्टी में 40 पूर्व सांसद व पूर्व विधायक शामिल हो चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी के पक्ष में देश भर में लहर चल रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी भी हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे.

ये भी पढ़ें:करनाल विधानसभा उपचुनाव पर क्या बन रहे हैं चुनावी समीकरण, जाति फैक्टर रहेगा अहम! - Karnal Assembly by election 2024

ये भी पढ़ें:नूंह पहुंचे जेजेपी प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'मेवात में नहीं किया विकास, दंगों पर कांग्रेस ने साधी चुप्पी' - Rahul Fazilpuriya on BJP Congress

रोहतक: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. ऐसे में सियासी दल अपनी-अपनी पार्टियों को मजबूत करने में जुटे हैं और जोरो-शोरों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, दल बदल का सिलसिला भी लगातार जारी है. जिसके चलते कुरुक्षेत्र की पूर्व सांसद कैलाशो सैनी बीजेपी छोड़कर रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. रविवार को रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की.

कुरुक्षेत्र से टिकट की थी दावेदार: गौरतलब है कि कैलाशो सैनी वर्ष 1998 व वर्ष 1999 में इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर सांसद बनी थीं. वर्ष 2009 में कांग्रेस में शामिल होकर 2 बार लाडवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा. लेकिन जीत हासिल नहीं हुई. करीब 5 साल पहले कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थीं. नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद वह कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की टिकट की दावेदार थी. लेकिन पार्टी ने नवीन जिंदल को चुनाव मैदान में उतार दिया. जिसके बाद से कैलाशो सैनी नाराज चल रही थी और जिंदल के चुनाव प्रचार में भी हिस्सा नहीं लिया.

'संविधान बदलना चाहती है बीजेपी': अब कैलाशो सैनी ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आस्था जताई. साथ ही भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जनहित से जुड़े मुद्दे नहीं उठाए जाते और संविधान को बदलने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि वह काफी समय से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बारे में सोच रही थी. अब सही समय पर वे कांग्रेस में शामिल हुई हैं.

'देश में कांग्रेस की लहर': वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व सांसद कैलाशो सैनी का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी में उचित मान सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक कांग्रेस पार्टी में 40 पूर्व सांसद व पूर्व विधायक शामिल हो चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी के पक्ष में देश भर में लहर चल रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी भी हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे.

ये भी पढ़ें:करनाल विधानसभा उपचुनाव पर क्या बन रहे हैं चुनावी समीकरण, जाति फैक्टर रहेगा अहम! - Karnal Assembly by election 2024

ये भी पढ़ें:नूंह पहुंचे जेजेपी प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'मेवात में नहीं किया विकास, दंगों पर कांग्रेस ने साधी चुप्पी' - Rahul Fazilpuriya on BJP Congress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.