ETV Bharat / state

तेजा दशमी पर खरनाल में भव्य मेला, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता निकले पैदल यात्रा पर - Jyoti Mirdha Padyatra in Nagaur - JYOTI MIRDHA PADYATRA IN NAGAUR

लोकदेवता वीर तेजाजी के ​​बलिदान दिवस पर उनकी जन्मस्थली खरनाल में भव्य मेला भर रहा है. इस मौके पर भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल खरनाल पहुंचकर तेजाजी के दर्शन किए. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी खरनाल आएंगे.

Jyoti Mirdha Padyatra in Nagaur
ज्योति मिर्धा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता निकले पैदल यात्रा पर (Photo ETV Bharat Nagaur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 12:57 PM IST

भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा (Photo ETV Bharat Nagaur)

नागौर : तेजा दशमी के मौके पर खरनाल में शुक्रवार को तेजाजी महाराज का भव्य मेला भरा जा रहा है. इस मेले में बड़ी संख्या में लोग पदयात्रा कर रहे हैं. बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष व नागौर से लोकसभा की प्रत्याशी रही ज्योति मिर्धा सहित नागौर बीजेपी के तमाम छोटे बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी नागौर से खरनाल तक पैदल यात्रा पर है. ज्योति अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नागौर से पैदल यात्रा के लिए रवाना हुई . रास्ते में कार्यकर्ता और श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाच रहे थे. उन्होंने खरनाल पहुंचकर तेजाजी के दर्शन किए. इस दौरान ज्योति मिर्धा ने कहा कि मैं खरनाल में तेजाजी के दर्शन कर बहुत खुश हूं.

21 किलोमीटर तक पैदल यात्रा: बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, पूर्व विधायक विजयपाल मिर्धा, खींवसर से बीजेपी प्रत्याशी रहे रेवंतराम डांगा, कुचेरा नगरपालिका चेयरमैन तेजपाल मिर्धा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, सरपंच संघ के जिला सरंक्षक पुखराज काला, बीजेपी के युवा नेता मनीष कच्छावा सहित दर्जनों पदाधिकारी तथा सैंकड़ों कार्यकर्ता पैदल यात्रा पर निकले और 21 किलोमीटर तक पैदल यात्रा की है.

पढ़ें: तेजाजी मेला 13 सितंबर को खरनाल में, उपराष्ट्रपति धनखड़ आएंगे, पत्नी भी रहेंगी साथ

उप राष्ट्रपति भी आ रहे खरनाल: तेजादशमी के मेले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी खरनाल आ रहे हैं. धनखड़ दोपहर को खरनाल पहुंचेंगे. खरनाल में पूजा अर्चना के बाद उप राष्ट्रपति हैलिकॉप्टर से सुरसुरा जाएंगे. सुरसुरा में भी भव्य मेला भरा है.

आज वीर तेजाजी का निर्वाण दिवस: सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस पर आज जन्मस्थली खरनाल में विशाल मेला भरा है. श्रद्धालुओं के जत्थे खरनाल पहुंच गए हैं. रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में तेजाजी के भक्त खरनाल में दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. खरनाल मंदिर कमेटी और पुलिस-प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई है.

लाखों भक्त पहुंच रहे मेले में: अखिल भारतीय वीर तेजाजी जन्मस्थली संस्थान के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया ने बताया कि शुक्रवार सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. सुबह तेजाजी की आरती हुई और इसके साथ ही मुख्य मेले का आगाज हो गया. मेले में राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों से तेजाजी के खरनाल पहुंचकर सत्यवादी तेजाजी महाराज के दर्शन कर रहे हैं. खरनाल में भीड़ को देखते हुए नागौर-जोधपुर मार्ग पर रूट डायवर्ट किया गया है. टांकला गांव से चिमरानी फांटे तक 19 किमी. की दूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर सामान्य यातायात बंद है.

भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा (Photo ETV Bharat Nagaur)

नागौर : तेजा दशमी के मौके पर खरनाल में शुक्रवार को तेजाजी महाराज का भव्य मेला भरा जा रहा है. इस मेले में बड़ी संख्या में लोग पदयात्रा कर रहे हैं. बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष व नागौर से लोकसभा की प्रत्याशी रही ज्योति मिर्धा सहित नागौर बीजेपी के तमाम छोटे बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी नागौर से खरनाल तक पैदल यात्रा पर है. ज्योति अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नागौर से पैदल यात्रा के लिए रवाना हुई . रास्ते में कार्यकर्ता और श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाच रहे थे. उन्होंने खरनाल पहुंचकर तेजाजी के दर्शन किए. इस दौरान ज्योति मिर्धा ने कहा कि मैं खरनाल में तेजाजी के दर्शन कर बहुत खुश हूं.

21 किलोमीटर तक पैदल यात्रा: बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, पूर्व विधायक विजयपाल मिर्धा, खींवसर से बीजेपी प्रत्याशी रहे रेवंतराम डांगा, कुचेरा नगरपालिका चेयरमैन तेजपाल मिर्धा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, सरपंच संघ के जिला सरंक्षक पुखराज काला, बीजेपी के युवा नेता मनीष कच्छावा सहित दर्जनों पदाधिकारी तथा सैंकड़ों कार्यकर्ता पैदल यात्रा पर निकले और 21 किलोमीटर तक पैदल यात्रा की है.

पढ़ें: तेजाजी मेला 13 सितंबर को खरनाल में, उपराष्ट्रपति धनखड़ आएंगे, पत्नी भी रहेंगी साथ

उप राष्ट्रपति भी आ रहे खरनाल: तेजादशमी के मेले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी खरनाल आ रहे हैं. धनखड़ दोपहर को खरनाल पहुंचेंगे. खरनाल में पूजा अर्चना के बाद उप राष्ट्रपति हैलिकॉप्टर से सुरसुरा जाएंगे. सुरसुरा में भी भव्य मेला भरा है.

आज वीर तेजाजी का निर्वाण दिवस: सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस पर आज जन्मस्थली खरनाल में विशाल मेला भरा है. श्रद्धालुओं के जत्थे खरनाल पहुंच गए हैं. रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में तेजाजी के भक्त खरनाल में दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. खरनाल मंदिर कमेटी और पुलिस-प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई है.

लाखों भक्त पहुंच रहे मेले में: अखिल भारतीय वीर तेजाजी जन्मस्थली संस्थान के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया ने बताया कि शुक्रवार सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. सुबह तेजाजी की आरती हुई और इसके साथ ही मुख्य मेले का आगाज हो गया. मेले में राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों से तेजाजी के खरनाल पहुंचकर सत्यवादी तेजाजी महाराज के दर्शन कर रहे हैं. खरनाल में भीड़ को देखते हुए नागौर-जोधपुर मार्ग पर रूट डायवर्ट किया गया है. टांकला गांव से चिमरानी फांटे तक 19 किमी. की दूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर सामान्य यातायात बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.