आजमगढ़ः जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के पंचदेव मंदिर आश्रम व ट्रस्ट हथौटा के आरस गौरीशंकर ने एसपी को शिकायत पत्र सौंपकर एक भाजपा नेता पर नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और धमकी देने का आरोप लगाया है. इसके बाद एसपी के निर्देश नगर कोतवाली में भाजपा नेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस को दी तहरीर में आरस गौरीशंकर ने बताया कि ग्राम शेखपुरा निवासी भाजपा नेता श्याम सुन्दर चौहान ने 21 अक्टूबर 2022 को अपने भाई सौरभ चौहान को उनके यहां भेजा. श्यामसुंदर ने उनके लड़के की नौकरी शिक्षा विभाग में बड़े बाबू के पद पर लगाने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की. एडवांस के तौर पर 2 लाख रुपये नकद और मकान के कागजात पर बैंक से ऋण लेने के लिए कहा. इस पर उसने उनके भाई को दो लाख रुपये नकद और मकान का कागजात दे दिया. पैसा लेने के बाद वह मेरे लड़के को नौकरी नहीं लगवा पाया तो अपना दिया पैसा मांगना शुरू किया.
आरस गौरीशंकर के मुताबिक, श्यामसुंदर चौहान पैसे मांगने फर्जी फंसाने की धमकी देने लगा तथा मकान का कागजात वापस कर दिया. इसी तरह उसके रिश्तेदार से भी 7 लाख रुपया लिया है और जान पहचान के व्यक्ति से भी 18 लाख रुपये लिया है. इस तरह से वह कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुका है. गौरीशंकर ने बताया कि श्यामसुंदर ने जिले के एक बड़े नेता के माध्यम से काम कराने का हवाला दिया था.
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल बताया कि शहर कोतवाली के शेखपुरा गांव निवासी श्याम सुंदर चौहान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. श्याम सुंदर चौहान के विरुद्ध पहले से धोखाधड़ी के 6 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें बलिया और वाराणसी में दर्ज मुकदमें शामिल में है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी मुकदमा दर्ज है. हिमाचल प्रदेश की पुलिस भी वारंट लेकर आजमगढ़ आई थी. जल्द ही श्याम सुंदर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.