जयपुर: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मंगलवार को आमेर के राजकीय सैटेलाइट अस्पताल को नई हेमटोलॉजी एनालाइजर ऑटोमेटिक जांच मशीन की सौगात दी. आमेर के सैटेलाइट अस्पताल में कई प्रकार की जांच सुविधाएं नहीं होने की वजह से लोगों को दूर-दराज के अस्पतालों में जाना पड़ रहा था.
ऐसे में अब आमेर अस्पताल में नई जांच मशीन से यहां के लोगों को काफी फायदा होगा. इस मशीन से 21 प्रकार के ब्लड टेस्ट होंगे और केवल 1 मिनट में ही जांच रिपोर्ट भी प्राप्त की जा सकती है. इधर, प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि बीजेपी को अच्छी सफलता मिलेगी.
पढ़ें: भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया, बीजेपी को हरियाणा चुनाव में कैसे मिली जीत
उपचुनाव में बीजेपी को मिलेगी अच्छी सफलता: इस मौके पर सतीश पूनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने काबिल उम्मीद्वार घोषित किए हैं. पार्टी और सरकार इस चुनाव को बहुत अच्छे से लड़ेगी. कम दिनों में ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो कार्य किए हैं, उसका जनता पर असर है. डबल इंजन की सरकार के जरिए किसी भी मतदाता का यह मन होता है कि केंद्र और राज्य की सरकार से मिलकर कुछ सहूलियत प्राप्त करें. उपचुनाव में इसका लाभ भी मिलेगा. हमें पूरी उम्मीद है कि अधिकांश सीटों पर हमें जीत मिलेगी. इस उपचुनाव में बीजेपी को अच्छी सफलता मिलेगी.
मोदी सरकार ने लोगों का जीवन बदलने की कोशिश की: भाजपा नेता पूनिया ने कहा कि देश में केंद्र सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में मोदी सरकार ने छोटी-छोटी चीजों के जरिए लोगों का जीवन बदलने की कोशिश की है. जनधन योजना, उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान योजना समेत कई योजनाओं से आमजन को सहूलियत मिली है. मोदी सरकार नवाचारों के लिए भी जानी जाती है. केंद्र और राज्य सरकार लोगों को सहूलियत देने का काम कर रही है.