भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को भाजपा नेता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. भाजपा नेता का नाम शिवकुमार वर्मा है. जो भाजपा युवा मोर्चा अहिवारा मंडल में मंहामंत्री के रूप में पदस्थ था. 7 मई को तीसरे चरण में दुर्ग लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. जिसकी तैयारी में सभी लगे थे, चुनाव प्रचार के बीच में भाजपा नेता ने खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया.
भाजपा नेता ने की खुदकुशी: शिवकुमार वर्मा(40वर्ष) के पैतृक गांव सहगांव पथरिया में शादी का कार्यक्रम था. शादी में शामिल होने भाजपा नेता की पत्नी और बेटा मंगलवार सुबह गांव गए थे. घर में शिवकुमार अकेला था.
पत्नी और बेटा शादी में गए थे गांव: इसी दौरान उसने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसी दिन शाम को जब पत्नी और बेटा घर पहुंचे तो पंखे से लटकता शव देखा. जिसके बाद उनके होश उड़ गए.दिनी पुलिस को सूचनी दी. पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा है " मैं स्वयं अपनी मौत का जिम्मेदार हूं".- राजेश साहू, नंदिनी टीआई
नंदिनी पुलिस कर रही जांच: फिलहाल नंदिनी पुलिस पूरे घटना के हर पहलुओं को खंगाल रही है. सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी सरकारी स्कूल में टीचर है.