रांची: बीजेपी नेता भानु प्रताप शाही ने वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की डॉक्टरी डिग्री पर सवाल खड़ा किया है. भाजपा के संगठन पर्व की बैठक में शामिल होने आए भानु प्रताप शाही ने राज्य के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को लेकर बड़ी बात कही है.
भानु प्रताप शाही का कहना है कि इरफान अंसारी को बहुत दिनों से स्वास्थ्य मंत्री बनने की इच्छा थी और अब वह स्वास्थ्य मंत्री बन गए हैं. ऐसे में अब साबित करने का वक्त है कि वह असली डॉक्टर हैं, रशिया वाले फर्जी सर्टिफिकेट के डॉक्टर नहीं हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब पूरी जवाबदेही उनके कंधों पर आ गई है कि वह राज्य के बदतर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करें.
इरफान की डॉक्टरी डिग्री पर शक- भानु प्रताप शाही
राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने कहा कि डॉ इरफान अंसारी के सर्टिफिकेट पर शुरू से ही प्रश्न चिन्ह था. इरफान अंसारी अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाते हैं और बताते हैं उन्होंने रशिया से एमबीबीएस किया है. कई बार हम लोगों के मन में शंका उत्पन्न होती है कि वह असली डॉक्टर हैं या नकली डॉक्टर हैं. भानु प्रताप शाही ने कहा कि अब उनको अपनी डिग्री की सत्यता प्रमाणित करने का अवसर ईश्वर ने उन्हें प्रदान किया है.
छह महीने तक डॉ इरफान के कार्यों को देखेंगे
भानु प्रताप शाही ने कहा कि पहली बार जब उनकी सरकार बनी थी तो वो अक्सर इस बात को लेकर नाराज रहते थे कि उन्हें स्वास्थ्य मंत्री नहीं बनाया गया. इसके लिए वह कई बार दिल्ली भी गए थे कि उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया जाए और बन्ना गुप्ता को हटाया जाए. ईश्वर ने अब उनकी सुन ली है. अब उन्हें साबित करना होगा. आज झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. ऐसे में उम्मीद है कि इरफान अंसारी और सरकार अच्छा काम करेगी और हम लोगों ने सरकार को 6 महीने का समय दिया है.
ये भी पढ़ें-
सदन में फाड़ी गई कार्यसूची की कॉपी, इरफान और भानू में हुआ हॉट टॉक, जानिए किसने क्या कहा