ETV Bharat / state

बीजेपी नेता अनिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, आकाश सिंह के समर्थकों पर लगा आरोप - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Threat To BJP Leader In Saran: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है. इस बीच महाराजगंज में बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में पिछले कई दिनों से कैंप कर प्रचार कर रहे बीजेपी नेता और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बीजेपी नेता अनिल शर्मा
बीजेपी नेता अनिल शर्मा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 9:04 PM IST

सारण: बिहार के सारण से बड़ी खबर आ रही है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अनिल शर्मा बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के समर्थन में महाराजगंज में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. यही नहीं अनिल शर्मा के साथ चुनाव प्रचार में लगे लोगों को भी धमकी भरे कॉल आए हैं. अनिल शर्मा ने इस संबंध में एकमा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

अनिल शर्मा को मिली धमकी: कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह पुत्र आकाश सिंह के समर्थकों ने उनके मोबाइल पर कॉल कर चुनाव प्रचार छोड़कर अविलंब क्षेत्र से बाहर चले जाने और जान से हाथ धोने की धमकी दी है. बीजेपी नेता अनिल कुमार शर्मा ने आरोप लगाया है. अनिल शर्मा ने एकमा थाने में केस दर्ज करवाया है.

''भाजपा नेता अनिल शर्मा के द्वारा एक सनहा दर्ज कराया गया है. जिसमें कहा गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आज फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.''- उदय कुमार, एकमा थाना प्रभारी

महाराजगंज सीट पर प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत: महाराजगंज सीट की इस बार बिहार में काफी चर्चा हो रही है. यह सीट महागठबंधन में कांग्रेस के पाले में चली गई है. कांग्रेस ने महाराजगंज में प्रदेशअध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह को टिकट दिया है. जो इन दिनों सुर्खियों में हैं. वहीं, बीजेपी के टिकट से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार इस सीट पर कांटे की टक्कर है.

एकमा पुलिस कर रही छानबीन: बता दें कि भाजपा नेता अनिल शर्मा के साथ चल रहे भाजपा के ही राजन यादव के मोबाइल फोन पर भी अनिल शर्मा को लेकर कुछ इसी तरह की धमकी मिली है. राजन यादव को भी कहा गया है कि अनिल शर्मा को क्षेत्र छोड़ने के लिए कह दें. प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि राजन यादव को कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सिंह के पिता वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के पीए मोहन शर्मा ने फोन किया था. एकमा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

महराजगंज का मुकाबला : महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश सिंह से है. आकाश सिंह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र हैं. भूमिहार समाज से आते हैं और महाराजगंज में भूमिहारों की संख्या अच्छी खासी है. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल इस सीट से वर्तमान में सांसद भी हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशी रणधीर सिंह को हराया था.

सारण: बिहार के सारण से बड़ी खबर आ रही है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अनिल शर्मा बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के समर्थन में महाराजगंज में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. यही नहीं अनिल शर्मा के साथ चुनाव प्रचार में लगे लोगों को भी धमकी भरे कॉल आए हैं. अनिल शर्मा ने इस संबंध में एकमा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

अनिल शर्मा को मिली धमकी: कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह पुत्र आकाश सिंह के समर्थकों ने उनके मोबाइल पर कॉल कर चुनाव प्रचार छोड़कर अविलंब क्षेत्र से बाहर चले जाने और जान से हाथ धोने की धमकी दी है. बीजेपी नेता अनिल कुमार शर्मा ने आरोप लगाया है. अनिल शर्मा ने एकमा थाने में केस दर्ज करवाया है.

''भाजपा नेता अनिल शर्मा के द्वारा एक सनहा दर्ज कराया गया है. जिसमें कहा गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आज फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.''- उदय कुमार, एकमा थाना प्रभारी

महाराजगंज सीट पर प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत: महाराजगंज सीट की इस बार बिहार में काफी चर्चा हो रही है. यह सीट महागठबंधन में कांग्रेस के पाले में चली गई है. कांग्रेस ने महाराजगंज में प्रदेशअध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह को टिकट दिया है. जो इन दिनों सुर्खियों में हैं. वहीं, बीजेपी के टिकट से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार इस सीट पर कांटे की टक्कर है.

एकमा पुलिस कर रही छानबीन: बता दें कि भाजपा नेता अनिल शर्मा के साथ चल रहे भाजपा के ही राजन यादव के मोबाइल फोन पर भी अनिल शर्मा को लेकर कुछ इसी तरह की धमकी मिली है. राजन यादव को भी कहा गया है कि अनिल शर्मा को क्षेत्र छोड़ने के लिए कह दें. प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि राजन यादव को कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सिंह के पिता वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के पीए मोहन शर्मा ने फोन किया था. एकमा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

महराजगंज का मुकाबला : महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश सिंह से है. आकाश सिंह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र हैं. भूमिहार समाज से आते हैं और महाराजगंज में भूमिहारों की संख्या अच्छी खासी है. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल इस सीट से वर्तमान में सांसद भी हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशी रणधीर सिंह को हराया था.

ये भी पढ़ें

महाराजगंज में राजपूत और भूमिहार मतदाता 'गेमचेंजर', ध्रुवीकरण हुआ तो जानें किसका होगा फायदा? - Maharajganj Lok Sabha seat

महाराजगंज में PM मोदी की चुनावी रैली, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में किया प्रचार - NARENDRA MODI RALLY IN MAHARAJGANJ

'ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी', INDIA गठबंधन पर PM मोदी का बड़ा हमला - NARENDRA MODI RALLY

पीएम मोदी का एक और बिहार दौरा, 20 मई को सुशील मोदी के परिजन से करेंगे मुलाकात, पार्टी कार्यालय में होगी बैठक - PM Modi Bihar tour

'भीड़ बता रही PM किसे बनाना है', छपरा में बोले सम्राट चौधरी - SAMRAT CHAUDHARY IN CHAPRA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.