ETV Bharat / state

दिल्ली BJP का आरोप- अरविंद केजरीवाल बहुत बड़ा भ्रष्टाचारी है, हम बेनकाब कर रहे हैं - Expose Kejriwal corruption campaign

BJP launches Kejriwal corruption campaign: दिल्ली सरकार के मंत्री सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने AAP सरकार की नाकामियों को दिखाने के लिए ‘केजरीवाल के भ्रष्टाचार की पोल खोल अभियान' की शुरुआत की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2024, 8:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री राजधानी की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने 'आप' सरकार की नाकामियों को दिखाने काम शुरू कर दिया है. इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी ने ‘केजरीवाल के भ्रष्टाचार की पोल खोल अभियान' की शुरुआत की.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा गुरुवार को सड़कों का निरीक्षण करने दिल्ली के चांदनी चौक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. दिल्ली की सड़कों के गड्ढों में केजरीवाल का कटआउट लगाने के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम दिल्ली की सड़कों पर हुए 10 साल के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं. हम उनके मंत्रियों के मीडिया इवेंट्स को उजागर कर रहे हैं. ये 10 साल के गड्ढे हैं. AAP विधायक सड़क निर्माण के नाम पर 35 प्रतिशत तक कमीशन मांगते हैं. चांदनी चौक व्यापार का केंद्र है. यहां आने वाले व्यापारी दिल्ली से क्या छवि लेकर जाते हैं?

BJP का आरोप- केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा है. केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के हर विभाग को लूटा है, चाहे वो बिजली हो, पानी हो, सड़क हो, स्वास्थ्य हो या शिक्षा हो. हम केजरीवाल को बेनकाब कर रहे हैं. वह बहुत बड़ा बेईमान है.

केजरीवाल सिर्फ आरोप लगाना जानते हैं: वीरेंद्र सचदेवा के साथ बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी चांदनी चौक पहुंचे. खास बात रही कि वो अपने साथ केजरीवाल का कटआउट लेकर आए थे. जिस पर लिखा था 'कट्टर भ्रष्ट'. खंडेलवाल ने कहा कि हमने अभी सुना है कि केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी सड़कों का निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि कहां गड्ढे हैं. उन्होंने कहा कि सवाल ये उठता है कि वो गड्ढे कहां से आए? अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया. वो दिल्ली के विकास के लिए कोई प्रोजेक्ट नहीं लाए. केजरीवाल सिर्फ आरोप लगाना जानते हैं, काम करना नहीं.

बता दें, दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों इन दिनों जनता के बीच है. एक तरफ केजरीवाल जनता के बीच जाकर यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने ईमानदारी से दिल्ली की जनता के लिए काम किया है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा लोगों के बीच जाकर केजरीवाल की नाकामियों को उजागर कर रही है.

दिल्ली के लोगों का जीवन बेहाल: भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने इस अभियान के तहत त्रिलोकपूरी इलाके का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक नसीब सिंह, मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेंदर धामा मौजूद थे. लवली ने कहा कि आज दिल्ली की सड़कों की जो हालत है उसके जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर अब यह नहीं पता चल रहा कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क. दस सालों से दिल्ली में केजरीवाल सरकार है. दस सालों से इस सरकार को सड़कों की सुध लेने की याद नहीं आई. दिल्ली के लोगों का जीवन बेहाल किया हुआ है. अब एक महीने में चुनाव है तो इन्हें सड़कों की सुध लेने की याद आई. सड़कों में गड्ढे होने से दुर्घटना का डर रहता है. वहीं, इससे प्रदूषण भी काफी बढ़ गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री राजधानी की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने 'आप' सरकार की नाकामियों को दिखाने काम शुरू कर दिया है. इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी ने ‘केजरीवाल के भ्रष्टाचार की पोल खोल अभियान' की शुरुआत की.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा गुरुवार को सड़कों का निरीक्षण करने दिल्ली के चांदनी चौक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. दिल्ली की सड़कों के गड्ढों में केजरीवाल का कटआउट लगाने के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम दिल्ली की सड़कों पर हुए 10 साल के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं. हम उनके मंत्रियों के मीडिया इवेंट्स को उजागर कर रहे हैं. ये 10 साल के गड्ढे हैं. AAP विधायक सड़क निर्माण के नाम पर 35 प्रतिशत तक कमीशन मांगते हैं. चांदनी चौक व्यापार का केंद्र है. यहां आने वाले व्यापारी दिल्ली से क्या छवि लेकर जाते हैं?

BJP का आरोप- केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा है. केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के हर विभाग को लूटा है, चाहे वो बिजली हो, पानी हो, सड़क हो, स्वास्थ्य हो या शिक्षा हो. हम केजरीवाल को बेनकाब कर रहे हैं. वह बहुत बड़ा बेईमान है.

केजरीवाल सिर्फ आरोप लगाना जानते हैं: वीरेंद्र सचदेवा के साथ बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी चांदनी चौक पहुंचे. खास बात रही कि वो अपने साथ केजरीवाल का कटआउट लेकर आए थे. जिस पर लिखा था 'कट्टर भ्रष्ट'. खंडेलवाल ने कहा कि हमने अभी सुना है कि केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी सड़कों का निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि कहां गड्ढे हैं. उन्होंने कहा कि सवाल ये उठता है कि वो गड्ढे कहां से आए? अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया. वो दिल्ली के विकास के लिए कोई प्रोजेक्ट नहीं लाए. केजरीवाल सिर्फ आरोप लगाना जानते हैं, काम करना नहीं.

बता दें, दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों इन दिनों जनता के बीच है. एक तरफ केजरीवाल जनता के बीच जाकर यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने ईमानदारी से दिल्ली की जनता के लिए काम किया है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा लोगों के बीच जाकर केजरीवाल की नाकामियों को उजागर कर रही है.

दिल्ली के लोगों का जीवन बेहाल: भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने इस अभियान के तहत त्रिलोकपूरी इलाके का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक नसीब सिंह, मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेंदर धामा मौजूद थे. लवली ने कहा कि आज दिल्ली की सड़कों की जो हालत है उसके जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर अब यह नहीं पता चल रहा कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क. दस सालों से दिल्ली में केजरीवाल सरकार है. दस सालों से इस सरकार को सड़कों की सुध लेने की याद नहीं आई. दिल्ली के लोगों का जीवन बेहाल किया हुआ है. अब एक महीने में चुनाव है तो इन्हें सड़कों की सुध लेने की याद आई. सड़कों में गड्ढे होने से दुर्घटना का डर रहता है. वहीं, इससे प्रदूषण भी काफी बढ़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.