करनाल: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी से अपना गठबंधन तोड़ लिया गया है. लेकिन गठबंधन टूटने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है. आप नेता सुशील गुप्ता ने बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूटने को ड्रामा करार दिया है. करनाल में उन्होंने कहा कि चुनाव में वोटों को विभाजित करने के लिए यह ड्रामा किया गया है. लेकिन जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है.
जानबूझ कर तोड़ा गया गठबंधन: आम आदमी पार्टी के कुरूक्षेत्र लोक सभा से प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन टूटने पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में 2019 में विधानसभा चुनाव हुए थे तो उन दोनों पार्टियों एक दूसरे पर आरोप लगा रही थी. एक दूसरे के खिलाफ होकर ही उन्होंने लोगों से वोट मांगी थी लेकिन बाद में दोनों ने हाथ मिला लिया और गठबंधन से सरकार बनाई. अब इनका गठबंधन टूटा है तो यह सिर्फ इनकी सोची समझी चाल है क्योंकि वे वोट का विभाजन का करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एक रणनीति के तहत इस गठबंधन को तोड़ा गया है.
जनता सब जानती है: आप नेता सुशील गुप्ता ने बीजेपी और जेजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि "चुनाव के दौरान वे एक दूसरे को यमुना पार पहुंचाने की बात करते थे और बाद में दोनों ने मिलकर प्रदेश को लूटने का काम किया है. दोनों ने मिलकर जनता के साथ धोखा किया है". सुशील गुप्ता ने कहा कि ये लोग कुछ भी कर लें जनता इनकी हकीकत को देख चुकी है. चुनाव के दौरान इसका पता चल जाएगा.