नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. यह अभियान 1 सितंबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा. फिर इसकी समीक्षा होगी. इस बार पार्टी ने दिल्ली के प्रत्येक बूथ पर 400 कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाने का फैसला लिया है. यह जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को दी गई है.
तीन चरणों में चलेगा सदस्यता अभियान: कुछ महीने पहले संपन्न लोकसभा चुनाव में जिस तरह बीजेपी दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी मतदाताओं का वोट जुटाने की कोशिश कर रही है. इसी दिशा में इस सदस्यता अभियान को भी प्लान किया गया है. पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान 1 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक पहले चरण के तहत चलेगा. 1 अक्टूबर को इसकी समीक्षा की जाएगी और फिर सदस्यता अभियान का दूसरा चरण एक से 15 अक्टूबर तक चलेगा. तीसरे चरण में 16 से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.
दिल्ली की सत्ता से 25 वर्षों से अधिक समय से दूर है बीजेपी: दिल्ली में अगले साल फरवरी के पहले सप्ताह तक विधानसभा चुनाव संभावित है. बीते 10 सालों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. उससे पहले 15 साल तक कांग्रेस का शासन चला. ऐसे में बीजेपी 25 वर्षों से भी अधिक समय से दिल्ली की सत्ता से दूर है. इस बार पार्टी के सामने करो या मरो जैसी स्थिति है. आम आदमी पार्टी पिछले दो चुनाव में जिस तरह प्रचंड बहुमत से सरकार में काबिज रही है, इस बार अभी से ही वह हैट्रिक बनाने की तैयारी में जुट गई है.
दिल्ली में 13 हज़ार से अधिक पोलिंग बूथ: दिल्ली में चुनाव के दिन करीब 13.5 हज़ार पोलिंग बूथ पर वोटिंग होती है. पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर चार-चार सौ सदस्य तैयार करने का रणनीति बनाई है. लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्राप्त कुल वोट को अगर बूथ के हिसाब से विभाजित किया जाए तो एक बूथ पर तकरीबन 360 से 365 वोट बीजेपी प्रत्याशी को मिला था. इससे सभी प्रत्याशी सीट निकालने में सफल साबित हुए. पार्टी के नेता मानते हैं कि अगर प्रत्येक बूथ पर उनके 400 सदस्य बन गए तो फिर उनकी सीट सुनिश्चित है. इसी दिशा में तैयारी की जा रही है.
प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सागर त्यागी का कहना है कि सदस्यता अभियान समय-समय पर चलाया जाता है. इस बार भी एक सितंबर से शुरू होने जा रहा है. पार्टी की तरफ से युवा मोर्चा को अहम जिम्मेदारी मिली है. हमलोगों की कोशिश होगी कि लक्ष्य को पूरा किया जाए.
- ये भी पढ़ें: सरकार ने कहा- विधायकों को 10-10 करोड़ का फंड दें, विभाग बोला- बजट में सिर्फ 400 करोड़ है.., जानें पूरा मामला
इस बार बीजेपी को मिलेगा मौका: दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष नियुक्त किए गए बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि आम आदमी पार्टी को दो बार मौका दिया गया है. कांग्रेस को तीन बार अवसर दिया है. इस बार एक मौका बीजेपी को दिल्ली की जनता जरूर देगी. पहले कुछ स्थिति ऐसी रही कि बहुमत के करीब आकर भी बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई थी. पार्टी ने कभी भी सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया. चुनाव में झूठ की राजनीति कर आम आदमी पार्टी सत्ता में है. इस बार सदस्यता अभियान में ही पता लग जाएगा कि दिल्ली की जनता का मूड क्या है.