चंडीगढ़: भाजपा प्रभारी और गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने रविवार को आगामी मेयर चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. सांसद ने पार्टी के पार्षदों और पदाधिकारियों के साथ ये बैठक की. इस बैठक में पार्टी की संगठनात्मक ताकत और रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई.
भाजपा के सभी पार्षद एकजुट: बैठक के दौरान अतुल गर्ग ने स्पष्ट किया कि भाजपा के सभी 15 पार्षद मेयर चुनाव के लिए पूरी तरह से एकजुट हैं. साथ ही गाजियाबाद के सांसद ने भरोसा जताया कि चुनाव के दौरान पार्टी की नीति और सिद्धांतों को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे. भाजपा के पार्षद चंडीगढ़ में विकास और पारदर्शिता की नीति के प्रति प्रतिबद्ध है. यह चुनाव जनता के विश्वास को और मजबूत करेगा.
आगे की रणनीति पर हुई चर्चा: बैठक में चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा और हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी संजय टंडन भी मौजूद रहे. उन्होंने भी पार्षदों को पार्टी की एकजुटता बनाए रखने और चुनाव के दौरान अनुशासन और समर्पण के साथ काम करने का आह्वान किया. इस दौरान सभी पार्षदों ने पार्टी की नीतियों और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे. बैठक के दौरान मेयर चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत से चर्चा की गई. साथ ही आगे की रणनीतियां तय की गईं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी में गई AAP पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावट का फिर से मन डोला, 'कमल' छोड़ थामा 'झाड़ू'