शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सीएम सुक्खू पर नीति आयोग की बैठक में शामिल ना होने वाले बयान को लेकर हमला किया है. उन्होंने कहा सीएम का यह बयान हिमाचल प्रदेश के हित में नहीं है.
बिंदल ने कहा नीति आयोग वह संस्था है जिसके अंदर आने वाले समय में हिमाचल के विकास का रोडमैप तैयार होगा और प्रदेश को मिलने वाली सहायता का फैसला होगा. हिमाचल प्रदेश को केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी सरकार से हजारों करोड़ रुपये की सहायता लगातार मिल रही है.
प्रदेश में तेज गति से फोरलेन, टनल, सड़कों, रेलवे और पेयजल योजनाओं के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से बहुत सहायता मिली है. पहाड़ी राज्य हिमाचल को केंद्र सरकार से इतनी सहायता पहले कभी भी नहीं मिली.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आपदा की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश को विशेष सहायता देने का ऐलान किया है. वहीं, आपदा राहत में पहले भी केंद्र से हिमाचल को 1782 करोड़ रुपये राहत के तौर पर अलग-अलग समय पर मिले हैं.
बिंदल ने कहा कि हिमाचल में 11 हजार मकान गरीबों को मिले हैं. एक हजार करोड़ रुपये मनरेगा के तहत मिला है. इसके अलावा 2600 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दिए गए हैं और अभी करीब 1 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया गया है. ऐसे समय पर सीएम सुक्खू का नीति आयोग की बैठक को बहिष्कार करने का बयान हिमाचल के हितों के साथ कुठाराघात है. ऐसे में बीजेपी इसकी निंदा करती है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में राशन कार्ड में दर्ज 16 लाख से ज्यादा लोगों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, अब इस तारीख तक मिला मौका