ETV Bharat / state

"CM द्वारा नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार निंदनीय, मोदी सरकार ने हिमाचल को दी है सबसे ज्यादा मदद" - Rajiv Bindal Slam CM Sukhu

Rajiv Bindal attack on CM Sukhu: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सीएम सुक्खू पर हमला बोला है. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू द्वारा नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करना हिमाचल के हित में नहीं है.

Rajiv Bindal
राजीव बिंदल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 4:45 PM IST

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सीएम सुक्खू पर नीति आयोग की बैठक में शामिल ना होने वाले बयान को लेकर हमला किया है. उन्होंने कहा सीएम का यह बयान हिमाचल प्रदेश के हित में नहीं है.

राजीव बिंदल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)

बिंदल ने कहा नीति आयोग वह संस्था है जिसके अंदर आने वाले समय में हिमाचल के विकास का रोडमैप तैयार होगा और प्रदेश को मिलने वाली सहायता का फैसला होगा. हिमाचल प्रदेश को केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी सरकार से हजारों करोड़ रुपये की सहायता लगातार मिल रही है.

प्रदेश में तेज गति से फोरलेन, टनल, सड़कों, रेलवे और पेयजल योजनाओं के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से बहुत सहायता मिली है. पहाड़ी राज्य हिमाचल को केंद्र सरकार से इतनी सहायता पहले कभी भी नहीं मिली.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आपदा की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश को विशेष सहायता देने का ऐलान किया है. वहीं, आपदा राहत में पहले भी केंद्र से हिमाचल को 1782 करोड़ रुपये राहत के तौर पर अलग-अलग समय पर मिले हैं.

बिंदल ने कहा कि हिमाचल में 11 हजार मकान गरीबों को मिले हैं. एक हजार करोड़ रुपये मनरेगा के तहत मिला है. इसके अलावा 2600 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दिए गए हैं और अभी करीब 1 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया गया है. ऐसे समय पर सीएम सुक्खू का नीति आयोग की बैठक को बहिष्कार करने का बयान हिमाचल के हितों के साथ कुठाराघात है. ऐसे में बीजेपी इसकी निंदा करती है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में राशन कार्ड में दर्ज 16 लाख से ज्यादा लोगों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, अब इस तारीख तक मिला मौका

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सीएम सुक्खू पर नीति आयोग की बैठक में शामिल ना होने वाले बयान को लेकर हमला किया है. उन्होंने कहा सीएम का यह बयान हिमाचल प्रदेश के हित में नहीं है.

राजीव बिंदल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)

बिंदल ने कहा नीति आयोग वह संस्था है जिसके अंदर आने वाले समय में हिमाचल के विकास का रोडमैप तैयार होगा और प्रदेश को मिलने वाली सहायता का फैसला होगा. हिमाचल प्रदेश को केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी सरकार से हजारों करोड़ रुपये की सहायता लगातार मिल रही है.

प्रदेश में तेज गति से फोरलेन, टनल, सड़कों, रेलवे और पेयजल योजनाओं के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से बहुत सहायता मिली है. पहाड़ी राज्य हिमाचल को केंद्र सरकार से इतनी सहायता पहले कभी भी नहीं मिली.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आपदा की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश को विशेष सहायता देने का ऐलान किया है. वहीं, आपदा राहत में पहले भी केंद्र से हिमाचल को 1782 करोड़ रुपये राहत के तौर पर अलग-अलग समय पर मिले हैं.

बिंदल ने कहा कि हिमाचल में 11 हजार मकान गरीबों को मिले हैं. एक हजार करोड़ रुपये मनरेगा के तहत मिला है. इसके अलावा 2600 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दिए गए हैं और अभी करीब 1 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया गया है. ऐसे समय पर सीएम सुक्खू का नीति आयोग की बैठक को बहिष्कार करने का बयान हिमाचल के हितों के साथ कुठाराघात है. ऐसे में बीजेपी इसकी निंदा करती है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में राशन कार्ड में दर्ज 16 लाख से ज्यादा लोगों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, अब इस तारीख तक मिला मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.