रुद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रुद्रपुर के मोदी मैदान से चुनावी विजय शंखनाद रैली में हुंकार भरी. इस दौरान वे कांग्रेस पर हमलावर दिखाई दिए. उन्होंने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर आगामी 19 अप्रैल को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा समेत तमाम नेताओं ने पीएम मोदी की रैली को भव्य करार देते हुए जीत का दावा किया.
रुद्रपुर में आयोजित बीजेपी की विजय शंखनाद रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को शंख भेंट किया. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले देवी देवताओं को नमन किया. इतना ही नहीं उन्होंने कुमाऊंनी बोली में सभी का हाल चाल भी पूछा. उन्होंने कहा कि वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि ये प्रचार या जनसभा है या फिर विजय रैली. उन्होंने धूप में तप रहे लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि जो पंडाल लगाए गए, वो भर चुके हैं. जो लोग धूप में तप रहे हैं, उनकी तपस्या को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. इस तपस्या का फल में वो विकास कार्य कर लौटेंगे.
-
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami presented a conch to PM Modi at the Vijay Shankhnad Rally of the Bharatiya Janata Party held in Rudrapur. pic.twitter.com/CUfZcjCxvM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 2, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को आगे ले जाने के लिए केंद्र सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है, उतना इससे पहले कभी नहीं हुआ. वहीं, पीएम मोदी विपक्ष पर हमलावर दिखाई दिए. जब नियत सही होती है तो ऐसे ही काम होते हैं, यानी नियत सही तो नतीजे भी सही. वहीं, अपने तीसरे टर्म में बिजली 24 घंटे मिलने और बिल जीरो आने की बात भी कही. इसके लिए उन्होंने सोलर पैनल योजना का जिक्र किया.
पूर्व सीएम विजय बहुगुणा बोले- विपक्ष भी बीजेपी के 400 सीट पर कर रही चर्चा: पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री तो बनना ही है. अब तो विपक्ष भी बीजेपी के 400 सीट पर चर्चा कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटें बीजेपी जीत रही है. इतनी धूप में जनता पीएम मोदी को देखने को पहुंची. इससे निश्चित तौर पर एक अच्छा संदेश बाकी राज्यों में जाएगा.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा बोले- पांचों सीट पर 5-5 लाख वोट से जीत दर्ज करेगी बीजेपी: वहीं, कुमाऊं चुनाव आयोजक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि बीजेपी पांचों सीट पर 5-5 लाख वोट से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि इतने कम समय में मैदान में उमड़ा जन सैलाब इशारा कर रहा है कि पांचों सीट बीजेपी जीत कर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करेगी.
क्या बोले बीजेपी संगठन महामंत्री अजेंद्र अजेय? वहीं, बीजेपी संगठन महामंत्री अजेंद्र अजेय ने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव है. जिस तरह से प्रधानमंत्री देश को अपना परिवार मानते हैं और देश में जो विकास कार्य किए जा रहे हैं, उसी का फल है कि आज शंखनाद रैली में प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देने जन सैलाब आया हुआ था. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीट पर एक बार फिर बीजेपी काबिज होगी.
ये भी पढ़ें-