ETV Bharat / state

पीएम मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब को देख बीजेपी गदगद, कहा- 5-5 लाख के वोट के अंतर से मिल रही जीत - PM Modi Rally Rudrapur

Prime Minister Narendra Modi Rally प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली में उमड़ा जनसैलाब को देख बीजेपी प्रदेश नेतृत्व गदगद है. आज रुद्रपुर के मोदी मैदान से पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मोदी को सुनने के लिए मैदान में हजारों लोग पहुंचे हुए थे. करीब 45 मिनट के भाषण के बाद जब प्रधानमंत्री राजस्थान की ओर रवाना हुए तो प्रदेश नेतृत्व पांचों सीट पर जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दिया.

PM MODI RALLY RUDRAPUR
पीएम मोदी की रैली
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 2, 2024, 8:38 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 11:03 PM IST

पीएम मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब को देख बीजेपी गदगद

रुद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रुद्रपुर के मोदी मैदान से चुनावी विजय शंखनाद रैली में हुंकार भरी. इस दौरान वे कांग्रेस पर हमलावर दिखाई दिए. उन्होंने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर आगामी 19 अप्रैल को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा समेत तमाम नेताओं ने पीएम मोदी की रैली को भव्य करार देते हुए जीत का दावा किया.

रुद्रपुर में आयोजित बीजेपी की विजय शंखनाद रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को शंख भेंट किया. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले देवी देवताओं को नमन किया. इतना ही नहीं उन्होंने कुमाऊंनी बोली में सभी का हाल चाल भी पूछा. उन्होंने कहा कि वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि ये प्रचार या जनसभा है या फिर विजय रैली. उन्होंने धूप में तप रहे लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि जो पंडाल लगाए गए, वो भर चुके हैं. जो लोग धूप में तप रहे हैं, उनकी तपस्या को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. इस तपस्या का फल में वो विकास कार्य कर लौटेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को आगे ले जाने के लिए केंद्र सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है, उतना इससे पहले कभी नहीं हुआ. वहीं, पीएम मोदी विपक्ष पर हमलावर दिखाई दिए. जब नियत सही होती है तो ऐसे ही काम होते हैं, यानी नियत सही तो नतीजे भी सही. वहीं, अपने तीसरे टर्म में बिजली 24 घंटे मिलने और बिल जीरो आने की बात भी कही. इसके लिए उन्होंने सोलर पैनल योजना का जिक्र किया.

पूर्व सीएम विजय बहुगुणा बोले- विपक्ष भी बीजेपी के 400 सीट पर कर रही चर्चा: पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री तो बनना ही है. अब तो विपक्ष भी बीजेपी के 400 सीट पर चर्चा कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटें बीजेपी जीत रही है. इतनी धूप में जनता पीएम मोदी को देखने को पहुंची. इससे निश्चित तौर पर एक अच्छा संदेश बाकी राज्यों में जाएगा.

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा बोले- पांचों सीट पर 5-5 लाख वोट से जीत दर्ज करेगी बीजेपी: वहीं, कुमाऊं चुनाव आयोजक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि बीजेपी पांचों सीट पर 5-5 लाख वोट से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि इतने कम समय में मैदान में उमड़ा जन सैलाब इशारा कर रहा है कि पांचों सीट बीजेपी जीत कर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करेगी.

क्या बोले बीजेपी संगठन महामंत्री अजेंद्र अजेय? वहीं, बीजेपी संगठन महामंत्री अजेंद्र अजेय ने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव है. जिस तरह से प्रधानमंत्री देश को अपना परिवार मानते हैं और देश में जो विकास कार्य किए जा रहे हैं, उसी का फल है कि आज शंखनाद रैली में प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देने जन सैलाब आया हुआ था. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीट पर एक बार फिर बीजेपी काबिज होगी.

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब को देख बीजेपी गदगद

रुद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रुद्रपुर के मोदी मैदान से चुनावी विजय शंखनाद रैली में हुंकार भरी. इस दौरान वे कांग्रेस पर हमलावर दिखाई दिए. उन्होंने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर आगामी 19 अप्रैल को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा समेत तमाम नेताओं ने पीएम मोदी की रैली को भव्य करार देते हुए जीत का दावा किया.

रुद्रपुर में आयोजित बीजेपी की विजय शंखनाद रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को शंख भेंट किया. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले देवी देवताओं को नमन किया. इतना ही नहीं उन्होंने कुमाऊंनी बोली में सभी का हाल चाल भी पूछा. उन्होंने कहा कि वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि ये प्रचार या जनसभा है या फिर विजय रैली. उन्होंने धूप में तप रहे लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि जो पंडाल लगाए गए, वो भर चुके हैं. जो लोग धूप में तप रहे हैं, उनकी तपस्या को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. इस तपस्या का फल में वो विकास कार्य कर लौटेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को आगे ले जाने के लिए केंद्र सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है, उतना इससे पहले कभी नहीं हुआ. वहीं, पीएम मोदी विपक्ष पर हमलावर दिखाई दिए. जब नियत सही होती है तो ऐसे ही काम होते हैं, यानी नियत सही तो नतीजे भी सही. वहीं, अपने तीसरे टर्म में बिजली 24 घंटे मिलने और बिल जीरो आने की बात भी कही. इसके लिए उन्होंने सोलर पैनल योजना का जिक्र किया.

पूर्व सीएम विजय बहुगुणा बोले- विपक्ष भी बीजेपी के 400 सीट पर कर रही चर्चा: पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री तो बनना ही है. अब तो विपक्ष भी बीजेपी के 400 सीट पर चर्चा कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटें बीजेपी जीत रही है. इतनी धूप में जनता पीएम मोदी को देखने को पहुंची. इससे निश्चित तौर पर एक अच्छा संदेश बाकी राज्यों में जाएगा.

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा बोले- पांचों सीट पर 5-5 लाख वोट से जीत दर्ज करेगी बीजेपी: वहीं, कुमाऊं चुनाव आयोजक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि बीजेपी पांचों सीट पर 5-5 लाख वोट से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि इतने कम समय में मैदान में उमड़ा जन सैलाब इशारा कर रहा है कि पांचों सीट बीजेपी जीत कर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करेगी.

क्या बोले बीजेपी संगठन महामंत्री अजेंद्र अजेय? वहीं, बीजेपी संगठन महामंत्री अजेंद्र अजेय ने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव है. जिस तरह से प्रधानमंत्री देश को अपना परिवार मानते हैं और देश में जो विकास कार्य किए जा रहे हैं, उसी का फल है कि आज शंखनाद रैली में प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देने जन सैलाब आया हुआ था. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीट पर एक बार फिर बीजेपी काबिज होगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 2, 2024, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.