रांची: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर शनिवार को रांची पहुंचे. यहां भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह ने लोगों को संबोधित किया. इस मंच से अमित शाह ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका और कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि इस साल 2024 में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. लोकसभा चुनाव में 14 में से 9 सीट पर कमल खिलाने के लिए अमित शाह ने पार्टी पदाधिकारी और राज्य की जनता के प्रति आभार जताया. अमित शाह ने हेमंत सोरेन को ललकारा, विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने वाली है लिखकर रख लो. नरेंद्र मोदी को लगातार तीन बार देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया है. चुनाव हारकर भी कांग्रेस-झामुमो ने अहंकार दिखाया है. संसद में राहुल गांधी का अहंकार पिछले दिनों हार के बाबजूद देखने को मिला है. ये ऐसे नेता हैं जो हार के बाबजूद मानने को तैयार नहीं हैं.
इसके अलावा उन्होंने मौजूदा झारखंड सरकार की नाकामियों को जनता के बीच गिनाया. साथ ही केंद्र की उपलब्धियों का बखान किया. भाजपा कोई भी चुनाव जीतता है तो वह मंच पर बैठे नेता नहीं बल्कि बूथ पर बैठे कार्यकर्ता जीतता है. भाजपा सरकार में हमेशा सीना तानकर जनता के बीच जाने का काम किया है. यहां मुख्य मंच पर पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री नागेंद्र जी समेत कई नेता मौजूद हैं. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही मंच का संचालन किया. इस सभा में करीब 25 हजार पार्टी पदाधिकारियों की मौजूद हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह का संबोधन काफी अहम है.
मैं झारखंड को आज बताने आया हूं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सबसे भ्रष्ट सरकार है।
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) July 20, 2024
कांग्रेस के एक सांसद के घर से ₹300 करोड़ मिलता है। एक मंत्री के PA के घर ये ₹30 करोड़ मिलता है। कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि ये पैसा किसका है? कांग्रेस ऐसे भ्रष्टाचारियों को लेकर चलती है और JMM… pic.twitter.com/Qjin9jFlX8
इसे भी पढ़ें- अमित शाह के दौरे से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने फोड़ा बम, एक तस्वीर जारी कर केंद्रीय गृहमंत्री से पार्टी कर रही सवाल! - Amit Shah Jharkhand visit