ETV Bharat / state

गाजियाबाद से सीटिंग विधायक अतुल गर्ग को BJP ने दिया टिकट, दो बार से सांसद थे वीके सिंह - Atul Garg will contest from BJP

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 24, 2024, 10:03 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 10:42 PM IST

Lok Sabha elections 2024: गाजियाबाद से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. नगर विधायक अतुल गर्ग को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. हालांकि, टिकट के ऐलान के कुछ देर पहले ही वर्तमान सांसद वीके सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था.

d
d

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. रविवार रात जारी भाजपा की प्रत्याशियों की लिस्ट में गाजियाबाद लोकसभा सीट से शहर विधानसभा सीट से विधायक अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है. गर्ग को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद समर्थकों में भारी उत्साह और खुशी की लहर है.

अतुल गर्ग गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में रहते हैं. शहर के एक नामी व्यापारी हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में उन्होंने 70 हजार से अधिक वोटों से बसपा के प्रत्याशी सुरेश बंसल को हराया था. इसके बाद वह 5 साल के अपने कार्यकाल के दौरान यूपी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री भी रहे. 2022 में उन्होंने फिर से जीत हासिल की और सपा के प्रत्याशी को एक लाख से अधिक वोटों से हराया.

बताया जाता है कि अतुल गर्ग ने अपने एक शपथ पत्र में यह भी बताया था कि उन पर एक करोड़ से ज्यादा का कर्ज भी है. यही नहीं उनकी पत्नी ने पूर्व में एकता कपूर को लोन भी दिया था. इस बात की जानकारी भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन चुकी है. गर्ग संयुक्त परिवार में रहते हैं. साल 2022 में चुनाव में जीत के बाद उन्हें मंत्री का दर्जा नहीं मिला था. पहले से ही चर्चा चल रही थी कि गाजियाबाद में इस बार मौजूदा सांसद की जगह किसी और को मौका मिलेगा.

2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद लोकसभा सीट से रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने चुनाव लड़ा और रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की. वीके सिंह फिलहाल केंद्र सरकार में राज्य मंत्री भी हैं. हालांकि, 24 मार्च 2024 को देर शाम केंद्रीय राज्य मंत्री वी के सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव न लड़ने की जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले- चुनाव नहीं लड़ूंगा, ये निर्णय मेरे लिए आसान नहीं...

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. रविवार रात जारी भाजपा की प्रत्याशियों की लिस्ट में गाजियाबाद लोकसभा सीट से शहर विधानसभा सीट से विधायक अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है. गर्ग को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद समर्थकों में भारी उत्साह और खुशी की लहर है.

अतुल गर्ग गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में रहते हैं. शहर के एक नामी व्यापारी हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में उन्होंने 70 हजार से अधिक वोटों से बसपा के प्रत्याशी सुरेश बंसल को हराया था. इसके बाद वह 5 साल के अपने कार्यकाल के दौरान यूपी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री भी रहे. 2022 में उन्होंने फिर से जीत हासिल की और सपा के प्रत्याशी को एक लाख से अधिक वोटों से हराया.

बताया जाता है कि अतुल गर्ग ने अपने एक शपथ पत्र में यह भी बताया था कि उन पर एक करोड़ से ज्यादा का कर्ज भी है. यही नहीं उनकी पत्नी ने पूर्व में एकता कपूर को लोन भी दिया था. इस बात की जानकारी भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन चुकी है. गर्ग संयुक्त परिवार में रहते हैं. साल 2022 में चुनाव में जीत के बाद उन्हें मंत्री का दर्जा नहीं मिला था. पहले से ही चर्चा चल रही थी कि गाजियाबाद में इस बार मौजूदा सांसद की जगह किसी और को मौका मिलेगा.

2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद लोकसभा सीट से रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने चुनाव लड़ा और रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की. वीके सिंह फिलहाल केंद्र सरकार में राज्य मंत्री भी हैं. हालांकि, 24 मार्च 2024 को देर शाम केंद्रीय राज्य मंत्री वी के सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव न लड़ने की जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले- चुनाव नहीं लड़ूंगा, ये निर्णय मेरे लिए आसान नहीं...

Last Updated : Mar 24, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.