लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चुनावी गतिविधियों को आगे बढ़ाने और चुनाव के दौरान तमाम तरह के अभियान और कार्यक्रमों को धरातल तक ले जाने जैसे महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर चुनाव संचालन समिति का गठन किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव संचालन समिति में नामित करते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.
जलशक्ति मंत्री को दी गई जिम्मेदारी : पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव संचालन समिति के संयोजक की जिम्मेदारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को दी है. उनके साथ इस कमेटी में सहसंयोजक के रूप में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर व लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को शामिल किया गया है. इसी तरह भाजपा नेता मोहित बेनीवाल, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम को भी चुनाव संचालन समिति में सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. यह सभी प्रमुख नेता उत्तर प्रदेश में चुनावी गतिविधियों को आगे बढ़ाने और केंद्र के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव संचालन का काम करेंगे. इन सभी प्रमुख नेताओं की शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक हुई और चुनावी गतिविधियों, चुनाव अभियान, चुनावी कार्यक्रमों, पार्टी के प्रचार तंत्र को मजबूत करने सहित कई विषयों पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई. मंत्री जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर पीएम मोदी और जेपी नड्डा समेत शीर्ष नेताओं का आभार जताया है.
यह भी पढ़ें : नगर आयुक्त और भाजपा पार्षद के बीच खींचतान: शासन ने मांगी रिपोर्ट, मामला पुलिस के पास पहुंचा