चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चंडीगढ़ में बीजेपी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की. लोकसभा चुनाव के नतीजों के पहले बैठक में कई मुद्दों पर मंथन किया गया और लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा की. सीएम नायब सैनी ने बीजेपी जिला अध्यक्षों से 25 मई को हुए मतदान का फीडबैक लिया. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश प्रभारी, मोर्चा अध्यक्षों के साथ भी बैठक की.
भाजपा की चुनाव समीक्षा बैठक: सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के तीन लोकसभा प्रत्याशियों ने पार्टी के नेताओं द्वारा उनके खिलाफ चुनाव में काम करने के आरोप लगाए हैं. आरोप लगाने वाले प्रत्याशियों में सोनीपत से लोकसभा उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली, हिसार लोकसभा उम्मीदवार रणजीत चौटाला और सिरसा से लोकसभा उम्मीदवार अशोक तंवर हैं. इन तीनों ने उनके खिलाफ पार्टी नेताओं द्वारा चुनाव में काम करने के आरोप लगाए हैं.
पार्टी विरोधी नेताओं पर होगी कार्रवाई? ऐसे में सीएम आवास पर हो रही इस बैठक में जहां चुनावी नतीजों पर मंथन हुआ. माना जा रहा है कि पार्टी विरोधी काम करने वाले नेताओं पर भी पार्टी एक्शन ले सकती है. क्या पार्टी चार जून को नतीजों की घोषणा से पहले एक्शन लेगी या फिर इसकी रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जाएगी. इस पर सभी की नजर है.
लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन का दौर जारी: वहीं कांग्रेस के खेमे में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के भी तीन उम्मीदवारों ने उनके खिलाफ पार्टी नेताओं द्वारा चुनाव में काम करने के आरोप लगाए हैं. जिनमें करनाल से लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशी के साथ ही भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट के प्रत्याशी ने भी कुछ इस तरह के आरोप पार्टी के नेताओं पर लगाए हैं.