ETV Bharat / state

MCD सदन की बैठक में भाजपा पार्षदों ने किया हंगामा, 4 पार्षद निलंबित - MCD House Meeting

दिल्ली में अब जलभराव की समस्या पर राजनीति जोर पकड़ने लगी हैं. इस मसले को लेकर विपक्षी पार्टी भाजपा ने मेयर पर हमला बोल दिया है. एमसीडी की बैठक में भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद मेयर ने भाजपा के चार पार्षदों को निलंबित कर दिया.

delhi news
सदन की बैठक में हंगामा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 21, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 4:40 PM IST

भाजपा पार्षदों ने किया हंगामा (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद विपक्षी भाजपा पार्षदों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया. पोस्टर बैनर लेकर पहुंचे भाजपा पार्षद वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. दरअसल, निगम की बैठक दो बजे बुलाई गई थी, लेकिन मेयर शैली ओबेरॉय सदन में 2 बजकर 45 मिनट पर पहुंची. इसको लेकर भाजपा पार्षद ने हंगामा शुरू कर दिया.

मेयर को सदन में आना पड़ेगा जैसे नारे लगाने लगे. इसके अलावा दिल्ली में जल भराव की समस्या और मेयर चुनाव को लेकर भी भाजपा पार्षदों ने नारेबाजी की. शैली ओबेरॉय के समझाने के बावजूद भाजपा पार्षद नहीं माने तो मेयर ने सदना की कार्रवाई 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने भी डेस्क पर खड़े होकर विरोध जताया. कांग्रेस पार्षदों ने मेयर को फर्जी बताया और मेयर की चुनाव कराने की मांग की. इसके बाद फिर कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने हंगामा कर दिया. इसके बाद मेयर ने भाजपा के चार पार्षदों गजेंद्र , पंकज लूथरा, अमित नागपाल और रविंद्र नेगी को निलंबित कर दिया.

भाजपा पार्षदों ने किया प्रदर्शन (ETV bharat)

दिल्ली में जलभराव की समस्या: इससे पहले दिल्ली में जलभराव की समस्या और नगर निगम में स्थायी समिति की गठन की मांग को लेकर दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में विपक्षी भाजपा पार्षदों ने सदन के बाहर धरना प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह शामिल हुए. इस मौके पर राजाइकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोग जल भराव से परेशान है. दिल्ली में जब भी बारिश होती है जल भराव हो जाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार है. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार जलभराव को नहीं रोक पाई है.

मेयर का कार्यकाल खत्म: सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को सत्ता छोड़नी होगी. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और मेयर कहती है कि अधिकारी बात नहीं सुनते है. ये कैसे प्रसाशक हैं, जिनका अधिकारी बात नहीं सुनते हैं. उन्होंने महापौर को फर्जी बताते हुए कहा कि मेयर का कार्यकाल खत्म हो गया है. उन्हें हाउस चलाने का कोई हक नहीं है. मेयर का जल्द चुनाव कराकर दलित मेयर बनाना चाहिए. आम आदमी पार्टी दलित विरोधी है, जिसकी वजह से वह चुनाव नहीं करा रही है.

वार्ड समिति का हो गठन: भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति और वार्ड समिति का गठन नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली नगर निगम का विकास कार्य ठप पड़ा है. उन्होंने मांग की है कि स्थायी समिति और वार्ड समिति का गठन जल्द से जल्द किया जाए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेयर को सफाई कर्मचारी आयोग की तरफ से नोटिस, कहा- सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढ़ें: डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए MCD मुख्यालय में बैठक, जानें सबकुछ

भाजपा पार्षदों ने किया हंगामा (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद विपक्षी भाजपा पार्षदों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया. पोस्टर बैनर लेकर पहुंचे भाजपा पार्षद वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. दरअसल, निगम की बैठक दो बजे बुलाई गई थी, लेकिन मेयर शैली ओबेरॉय सदन में 2 बजकर 45 मिनट पर पहुंची. इसको लेकर भाजपा पार्षद ने हंगामा शुरू कर दिया.

मेयर को सदन में आना पड़ेगा जैसे नारे लगाने लगे. इसके अलावा दिल्ली में जल भराव की समस्या और मेयर चुनाव को लेकर भी भाजपा पार्षदों ने नारेबाजी की. शैली ओबेरॉय के समझाने के बावजूद भाजपा पार्षद नहीं माने तो मेयर ने सदना की कार्रवाई 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने भी डेस्क पर खड़े होकर विरोध जताया. कांग्रेस पार्षदों ने मेयर को फर्जी बताया और मेयर की चुनाव कराने की मांग की. इसके बाद फिर कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने हंगामा कर दिया. इसके बाद मेयर ने भाजपा के चार पार्षदों गजेंद्र , पंकज लूथरा, अमित नागपाल और रविंद्र नेगी को निलंबित कर दिया.

भाजपा पार्षदों ने किया प्रदर्शन (ETV bharat)

दिल्ली में जलभराव की समस्या: इससे पहले दिल्ली में जलभराव की समस्या और नगर निगम में स्थायी समिति की गठन की मांग को लेकर दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में विपक्षी भाजपा पार्षदों ने सदन के बाहर धरना प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह शामिल हुए. इस मौके पर राजाइकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोग जल भराव से परेशान है. दिल्ली में जब भी बारिश होती है जल भराव हो जाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार है. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार जलभराव को नहीं रोक पाई है.

मेयर का कार्यकाल खत्म: सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को सत्ता छोड़नी होगी. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और मेयर कहती है कि अधिकारी बात नहीं सुनते है. ये कैसे प्रसाशक हैं, जिनका अधिकारी बात नहीं सुनते हैं. उन्होंने महापौर को फर्जी बताते हुए कहा कि मेयर का कार्यकाल खत्म हो गया है. उन्हें हाउस चलाने का कोई हक नहीं है. मेयर का जल्द चुनाव कराकर दलित मेयर बनाना चाहिए. आम आदमी पार्टी दलित विरोधी है, जिसकी वजह से वह चुनाव नहीं करा रही है.

वार्ड समिति का हो गठन: भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति और वार्ड समिति का गठन नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली नगर निगम का विकास कार्य ठप पड़ा है. उन्होंने मांग की है कि स्थायी समिति और वार्ड समिति का गठन जल्द से जल्द किया जाए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेयर को सफाई कर्मचारी आयोग की तरफ से नोटिस, कहा- सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढ़ें: डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए MCD मुख्यालय में बैठक, जानें सबकुछ

Last Updated : Aug 21, 2024, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.