रांची: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. झारखंड में भी 14 में से 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं. इस बार चार सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं, इन सभी सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है. वहीं चतरा, धनबार और गिरिडीह सीट पर अब भी सस्पेंस बरकरार है.
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में झारखंड से चुनाव लड़ने वाले चार उम्मीदवारों को बदला है. इसके तहत दो वर्तमान सांसदों का भी टिकट कटा है. इस सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है, जबकि दो सांसदों के टिकट पर खतरा मंडरा रहा है. हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा का टिकट काटकर वहां से विधायक मनीष जायसवाल को टिकट दिया गया है, वहीं लोहरदगा से सुदर्शन भगत का टिकट काटकर राज्य के उभरते हुए आदिवासी नेता और राज्यसभा सांसद समीर उरांव को मौका दिया गया है.
इधर, लोकसभा चुनाव 2019 में हारने वाले दो सीटों सिंहभूम और राजमहल में भी बीजेपी ने उम्मीदवार बदले हैं. सिंहभूम सीट से वर्तमान सांसद गीता कोड़ा को मौका दिया गया है. गीता कोड़ा 2019 में कांग्रेस की टिकट पर वहां चुनाव जीतीं थीं. वहीं 2019 में राजमहल सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हेमलाल मुर्मू अब जेएमएम में चले गए हैं, उनकी जगह बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी को टिकट मिला है.
14 में से 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा तो हो गई है, लेकिन तीन सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. धनबाद से पीएन सिंह सांसद है, राजनीतिक गलियारों में वहां से भी उम्मीदवार बदलने की चर्चा थी, उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं होने पर इस चर्चा को और बल मिला है. वहीं चतरा से फिलहाल सुनील सिंह सांसद हैं, पहली लिस्ट में उनके नाम की घोषणा नहीं होने पर उनके दिल की धड़कने भी बढ़ होंगी. वहीं गिरिडीह सीट को लेकर भी सस्पेंस है, फिलहाल यह सीट एनडीए के घटक दल आजसू के पास है, लेकिन कई बार इस बात की चर्चा हुई कि आजसू लोकसभा चुनाव लड़ने में इंट्रेस्टेड नहीं है. इसलिए यहां से भी बीजेपी अपना कैंडिडेट देगी. अब देखना है कि इन तीन सीटों पर कब और क्या फैसला बीजेपी लेती है.
ये भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के दो सांसदों की कटा टिकट, पहली लिस्ट में राज्य से 11 उम्मीदवारों के नाम
हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा नहीं लड़ेंगे चुनाव! बीजेपी प्रेसिडेंट से किया ये अनुरोध