जयपुर. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब प्रदेश की बाकी बचे 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. प्रत्याशियों के नाम के चयन को लेकर आज दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में होने वाली इस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की शेष 10 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी. बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा और दीया कुमारी भी आज दोपहर बाद दिल्ली पहुंच जाएंगी. बताया जा रहा है कि सीईसी की बैठक के बाद कभी भी प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है.
दिल्ली में टिकट पर मंथन: बता दें की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा जयपुर से दोपहर 1:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 2:00 बजे दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दोपहर बाद चितौड़ से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इन सभी नेताओं का रात्रि विश्राम दिल्ली में है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली पहुंचने के बाद पहले सभी नेता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ में बैठक करेंगे और उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे. CEC से पहले शेष 10 लोकसभा सीटों की प्रत्याशियों के पैनल पर अंतिम चर्चा होगी, उसके बाद सभी नाम CEC की बैठक में रखे जाएंगे. बता दें की शेष 10 लोकसभा सीटों के नाम पर चर्चा के लिए शनिवार को भाजपा मुख्यालय पर कोर कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें पैनल तैयार किया गया था.
इन 10 सीटों पर होंगे प्रत्याशी घोषित : बता दे कि भाजपा ने अपनी पहली सूची में राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, लेकिन अभी भी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना बाकी है. उधर भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. राजस्थान में पहले और दूसरे चरण में मतदान होगा. खास बात है कि पहले चरण में जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें से ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि आज-कल में ही भाजपा अपनी तीसरी सूची में राजस्थान की शेष बची 10 सीटों पर नाम घोषित करेगी, ताकि प्रत्याशी को चुनाव प्रचार और चुनाव तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके. बता दें कि पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को 12 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे, जिसमें गंगानगर- हनुमानगढ़ , बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर अलवर , भरतपुर , करौली - धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा. बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर, अलवर , भरतपुर की सीट को छोड़ दें तो बाकी शेष सीटों पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है.