रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कसरत तेज कर दी है. भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है. चुनाव के पहले भाजपा में बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक रखी गई है.
लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम होंगे तय: यह बैठक भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन और समिति के पदाधिकारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. इस बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची पर मंथन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले पांच लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम तय किया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें से वर्तमान में 9 भाजपा के पास है और 2 सीटों पर कांग्रेस काबिज है. भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 11 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर मंथन में जुटी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि इस बार भाजपा लोकसभा चुनाव में नए चेहरों पर दांव खेल सकती है. वही इस बार के लोकसभा चुनाव में तीन से चार सीटों पर महिलाओं को भी मौका दिया जा सकता है. फरवरी के अंत में या मार्च के शुरू में भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.