ETV Bharat / state

राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू पहुंचे जयपुर, आज करेंगे नामांकन - Rajya Sabha By Election 2024 - RAJYA SABHA BY ELECTION 2024

Ravneet Singh Bittu, राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू जयपुर पहुंच चुके हैं. आज वो अपना नामांकन दखिल करेंगे. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन पर भरोसा जतााय है.

Ravneet Singh Bittu
रवनीत सिंह बिट्टू (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 20, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 6:46 AM IST

जयपुर: राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू जयपुर पहुंच चुके हैं. आज वो अपना नामांकन दखिल करेंगे. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन पर भरोसा जतााय है, जिसके वे आभारी हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि उन पर राजस्थान का कर्ज है. ऐसे में वो हाथ जोड़कर राजस्थान का आभार जताते हैं और हमेशा राजस्थान की पगड़ी ऊंची रखेंगे और शान से राजस्थान की सेवा करेंगे.

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में राजस्थान की एक सीट पर भाजपा ने नया राज्यसभा सदस्य चुना जाना है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित की गई उम्मीदवारों की लिस्ट में रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किया है. बिट्टू लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे. हालांकि, बिट्टू लोकसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन फिर भी मोदी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया था. रवनीत सिंह बिट्टू बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव होना है. यह सीट कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रहे केसी वेणुगोपाल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी.

रवनीत सिंह बिट्टू का राज्यसभा सांसद बनना तय : विधानसभा चुनाव 2023 में मिली जीत के बाद भाजपा के पास पर्याप्त संख्याबल है. विधायकों के गणित के हिसाब से इस बार ये सीट बीजेपी के पाले में जाना तय लग रहा है, जहां बीजेपी के राज्य में 114 विधायक हैं. हालांकि, कांग्रेस ने राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा पहले ही कर चुकी है.

पढे़ं : राज्यसभा उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, बार काउंसिल के चेयरमैन को बनाया उम्मीदवार - Rajya Sabha

ऐसे में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का राजस्थान का राज्यसभा सांसद बनना लगभग तय है. मोदी सरकार में रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू लोकसभा चुनावों में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्हें पार्टी ने लुधियाना लोकसभा से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वे चुनाव हार गए. चुनाव हारने के बाद भी उनको मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. ऐसे में उनको राज्यसभा भेजना पार्टी के लिए जरूरी था. जिन 9 राज्यों की 12 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं, उनमें पंजाब शामिल नहीं है.

पंजाब की 7 राज्यसभा सीटें 2028 से पहले खाली भी नहीं होंगी. हरियाणा और राजस्थान पंजाब के पड़ोसी राज्य हैं, जहां राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं. हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में पार्टी यहां से बाहरी की जगह स्थानीय प्रत्याशी को ही टिकट देना पार्टी के लिए जरूरी था, यही वजह है कि पार्टी रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा भेजने का निर्णय किया.

जयपुर: राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू जयपुर पहुंच चुके हैं. आज वो अपना नामांकन दखिल करेंगे. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन पर भरोसा जतााय है, जिसके वे आभारी हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि उन पर राजस्थान का कर्ज है. ऐसे में वो हाथ जोड़कर राजस्थान का आभार जताते हैं और हमेशा राजस्थान की पगड़ी ऊंची रखेंगे और शान से राजस्थान की सेवा करेंगे.

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में राजस्थान की एक सीट पर भाजपा ने नया राज्यसभा सदस्य चुना जाना है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित की गई उम्मीदवारों की लिस्ट में रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किया है. बिट्टू लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे. हालांकि, बिट्टू लोकसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन फिर भी मोदी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया था. रवनीत सिंह बिट्टू बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव होना है. यह सीट कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रहे केसी वेणुगोपाल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी.

रवनीत सिंह बिट्टू का राज्यसभा सांसद बनना तय : विधानसभा चुनाव 2023 में मिली जीत के बाद भाजपा के पास पर्याप्त संख्याबल है. विधायकों के गणित के हिसाब से इस बार ये सीट बीजेपी के पाले में जाना तय लग रहा है, जहां बीजेपी के राज्य में 114 विधायक हैं. हालांकि, कांग्रेस ने राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा पहले ही कर चुकी है.

पढे़ं : राज्यसभा उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, बार काउंसिल के चेयरमैन को बनाया उम्मीदवार - Rajya Sabha

ऐसे में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का राजस्थान का राज्यसभा सांसद बनना लगभग तय है. मोदी सरकार में रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू लोकसभा चुनावों में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्हें पार्टी ने लुधियाना लोकसभा से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वे चुनाव हार गए. चुनाव हारने के बाद भी उनको मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. ऐसे में उनको राज्यसभा भेजना पार्टी के लिए जरूरी था. जिन 9 राज्यों की 12 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं, उनमें पंजाब शामिल नहीं है.

पंजाब की 7 राज्यसभा सीटें 2028 से पहले खाली भी नहीं होंगी. हरियाणा और राजस्थान पंजाब के पड़ोसी राज्य हैं, जहां राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं. हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में पार्टी यहां से बाहरी की जगह स्थानीय प्रत्याशी को ही टिकट देना पार्टी के लिए जरूरी था, यही वजह है कि पार्टी रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा भेजने का निर्णय किया.

Last Updated : Aug 21, 2024, 6:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.