हरिद्वारः लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को धीरवाली भैरव मंदिर चौक से रोड शो की शुरुआत की. रोड शो में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता समेत लोग शामिल हुए. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान वे समाज के सभी वर्गों से मुलाकात कर रहे हैं. चुनाव में सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है.
शनिवार को भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार के धीरवाली भैरव मंदिर चौक से रोड शो की शुरुआत की. रोड शो पांडेवाला, फिरेहड़ियान चौक, पांवधोई चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक, सर्राफा बाजार, कटहरा बाजार, पीठ बाजार से पुल जटवाड़ा तक निकाला गया. रोड शो के दौरान त्रिवेंद्र का जगह-जगह बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फूलों की बारिश और फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया. रोड शो के दौरान कार्यकर्ता लगातार आतिशबाजी करते नजर आए.
इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि रोड शो में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था. चार घंटे पहले कार्यकर्ताओं को रोड शो की जानकारी उपलब्ध कराई गई थी. शॉर्ट नोटिस के बाद भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए. रोड शो में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं. वहीं, उहोंने विधायक आदेश चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि रोड शो के दौरान पता चला कि छोटा भाई आदेश जनता के बीच कितने लोकप्रिय हैं.
हरदा के आरोपों पर बोलने से बचते नजर आए त्रिवेंद्र: वहीं, हरीश रावत के भाजपा द्वारा सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग करने के आरोपों के सवाल पर त्रिवेंद्र बचते नजर आए. त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि हरीश रावत के बयान की उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ेंः 2 अप्रैल को रुद्रपुर में पीएम मोदी की रैली, एक्शन में सीएम धामी, तैयारियों का लिया जायजा - PM Modi rally in Rudrapur