ETV Bharat / state

हरिद्वार सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कराया नामांकन, बेटी और पत्नी दे रहीं बखूबी साथ - Trivendra Rawat Nomination - TRIVENDRA RAWAT NOMINATION

BJP Candidate Trivendra Singh Rawat Nomination डिजिटल नॉमिनेशन के बाद हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत अब फिजिकल नामांकन करा लिया है. नामांकन से पहले त्रिवेंद्र रावत ने हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की.

BJP Candidate Trivendra Singh Rawat Nomination
त्रिवेंद्र रावत का नामांकन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 26, 2024, 5:24 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 6:54 PM IST

हरिद्वार सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कराया नामांकन

हरिद्वार: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. आज हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले त्रिवेंद्र रावत डिजिटल नामांकन करा चुके हैं. आज उन्होंने अपना फिजिकल नामांकन किया. वहीं, नामांकन से पहले त्रिवेंद्र रावत ने सपरिवार हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया.

22 मार्च को डिजिटल नामांकन करा चुके त्रिवेंद्र रावत: गौर हो कि बीती 22 मार्च को हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिजिटल नामांकन कराया था. जबकि, आज यानी 26 मार्च को उन्होंने अपना फिजिकल नामांकन किया है. इस दौरान त्रिवेंद्र रावत अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए. उनका कहना है कि इस बार हरिद्वार सीट पर दो विचारधाराओं की लड़ाई होगी.

जनता का मिल रहा अपार सहयोग: बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि जिस तरीके से जनता का सहयोग मिल रहा है, वो अभूतपूर्व है. उनकी कोशिश रहेगी कि वो हरिद्वार लोकसभा के विकास के कामों करें. यहां की जरूरतों और प्राथमिकताओं को वो समझते हैं. क्योंकि, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री रहने के नाते वो करीब से इन सब चीजों को देखे चुके हैं. हरिद्वार की जनता से उन्होंने सुझाव मांगे हैं, जिसके बाद वो अपना मैनिफेस्टो जारी करेंगे.

क्या बोलीं त्रिवेंद्र सिंह रावत की धर्मपत्नी सुनीता रावत? त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी सुनीता रावत का कहना है कि उन्हें बहुत उम्मीद है और उम्मीद जनता की है . जनता का विश्वास है, जिस पर वो खरा उतरेंगे. जनता देखती है कि पार्टी ने क्या काम किया है और कितना विकास किया.

त्रिवेंद्र रावत की बेटी कृति भी दे रही बखूबी साथ: वहीं, इस चुनाव में त्रिवेंद्र रावत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही उनकी बेटी कृति रावत का कहना कि देश को विकास की राह में आगे ले जाने के लिए जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहती है.

हरिद्वार में जनता का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. वहीं, राजनीति में उतरने के सवाल पर कृति का कहना है कि फिलहाल वो राजनीति से दूर है, लेकिन उन्होंने परिस्थिति के हिसाब से आगे के निर्णय लेने की बात कही.

हरिद्वार में होगा त्रिकोणीय मुकाबला: बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी ने इस बार हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस से प्रत्याशी वीरेंद्र रावत और निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के बीच होना है. त्रिवेंद्र रावत और उमेश कुमार एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं. ऐसे में हरिद्वार सीट पर मुकाबला बेहद रोचक होने जा रहा है.

उधर, कांग्रेस से भले ही पूर्व सीएम हरीश रावत को टिकट न मिला हो, लेकिन वो अपने बेटे वीरेंद्र रावत के लिए टिकट दिलाने में कामयाब हुए हैं. वीरेंद्र रावत भी जीत का दंभ भर रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार हरिद्वार की जनता उन्हें जिताने जा रही है. हरिद्वार सीट पर तीन प्रत्याशी मैदान में उतर गए. ऐसे में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कराया नामांकन

हरिद्वार: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. आज हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले त्रिवेंद्र रावत डिजिटल नामांकन करा चुके हैं. आज उन्होंने अपना फिजिकल नामांकन किया. वहीं, नामांकन से पहले त्रिवेंद्र रावत ने सपरिवार हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया.

22 मार्च को डिजिटल नामांकन करा चुके त्रिवेंद्र रावत: गौर हो कि बीती 22 मार्च को हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिजिटल नामांकन कराया था. जबकि, आज यानी 26 मार्च को उन्होंने अपना फिजिकल नामांकन किया है. इस दौरान त्रिवेंद्र रावत अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए. उनका कहना है कि इस बार हरिद्वार सीट पर दो विचारधाराओं की लड़ाई होगी.

जनता का मिल रहा अपार सहयोग: बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि जिस तरीके से जनता का सहयोग मिल रहा है, वो अभूतपूर्व है. उनकी कोशिश रहेगी कि वो हरिद्वार लोकसभा के विकास के कामों करें. यहां की जरूरतों और प्राथमिकताओं को वो समझते हैं. क्योंकि, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री रहने के नाते वो करीब से इन सब चीजों को देखे चुके हैं. हरिद्वार की जनता से उन्होंने सुझाव मांगे हैं, जिसके बाद वो अपना मैनिफेस्टो जारी करेंगे.

क्या बोलीं त्रिवेंद्र सिंह रावत की धर्मपत्नी सुनीता रावत? त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी सुनीता रावत का कहना है कि उन्हें बहुत उम्मीद है और उम्मीद जनता की है . जनता का विश्वास है, जिस पर वो खरा उतरेंगे. जनता देखती है कि पार्टी ने क्या काम किया है और कितना विकास किया.

त्रिवेंद्र रावत की बेटी कृति भी दे रही बखूबी साथ: वहीं, इस चुनाव में त्रिवेंद्र रावत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही उनकी बेटी कृति रावत का कहना कि देश को विकास की राह में आगे ले जाने के लिए जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहती है.

हरिद्वार में जनता का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. वहीं, राजनीति में उतरने के सवाल पर कृति का कहना है कि फिलहाल वो राजनीति से दूर है, लेकिन उन्होंने परिस्थिति के हिसाब से आगे के निर्णय लेने की बात कही.

हरिद्वार में होगा त्रिकोणीय मुकाबला: बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी ने इस बार हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस से प्रत्याशी वीरेंद्र रावत और निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के बीच होना है. त्रिवेंद्र रावत और उमेश कुमार एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं. ऐसे में हरिद्वार सीट पर मुकाबला बेहद रोचक होने जा रहा है.

उधर, कांग्रेस से भले ही पूर्व सीएम हरीश रावत को टिकट न मिला हो, लेकिन वो अपने बेटे वीरेंद्र रावत के लिए टिकट दिलाने में कामयाब हुए हैं. वीरेंद्र रावत भी जीत का दंभ भर रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार हरिद्वार की जनता उन्हें जिताने जा रही है. हरिद्वार सीट पर तीन प्रत्याशी मैदान में उतर गए. ऐसे में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 26, 2024, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.