धर्मशाला: कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी के खेमे में शामिल हुए सुधीर शर्मा और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस से बागी हुए पूर्व विधायकों ने जनता के बीच सीएम के खिलाफ मोर्चा खोला है. वहीं, दूसरी तरफ सीएम सुक्खू भी फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं. सीएम पाला बदलने वाले पूर्व विधायकों को लालची तक कह रहे हैं.
वहीं, अब सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर एक और बाउंसर फेंकी है. धर्मशाला उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुक्खू पिछले डेढ़ साल से खजाना खाली होने का राग अलाप रहे हैं, तो वहीं चुनावों में फिर से लोगों को गुमराह करने का प्रयास भी कर रहे हैं. सीएम को लोगों को बताना चाहिए कि अगर खजाना खाली है तो प्रदेश का विकास किस तरह से होगा. सीएम सुक्खू के पास ना तो कोई विजन है, ना ही धर्मशाला के विकास का कोई रोड मैप. इसलिए झूठे आरोप लगाकर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.
सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुक्खू ने जिस तरह से विधानसभा चुनावों के दौरान झूठी गारंटियां देकर लोगों को अपने मायाजाल में फांस कर सत्ता हासिल कर ली, वैसे ही झूठे प्रलोभन अब फिर जनता को दे रहे हैं, लेकिन हिमाचल और धर्मशाला की जनता को इतना तो समझ आ गया है कि सरकार का खजाना खाली है तो विकास कैसे होगा.
धर्मशाला से बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने जो गारंटियां लोगों को दी थी, उनमें से एक भी गारंटी पूरी नहीं हो पाई, जिसके चलते लोगों में आक्रोश की लहर है. इसलिए लोगों ने इस बार भाजपा को भरपूर समर्थन देने का मन बना लिया है. पूरे देश में मोदी की गारंटी की लहर चल रही और केंद्र के साथ हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार आने वाली है. पीएम मोदी की अगुवाई में आज भारत की पहचान विश्वगुरु के रूप में हो रही है. इसलिए लोगों भाजपा की नीतियों से खुश हैं.
वहीं, बीते मंगलवार को धर्मशाला के दाड़ी मैदान में जनसभा के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था पूर्व विधायक ने धोखा देकर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की बजाय बीजेपी को वोट डाल दिया था. ये चुनाव मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए नहीं है, वो सुरक्षित हैं, लेकिन ये चुनाव हिमाचल की भावनाओं का चुनाव होगा. बीजेपी ने राज्यसभा एक की सीट चुराई है, लेकिन अब जनबल से कांग्रेस चार लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आधा धर्मशाला खरीदने वाले व्यक्ति के कई बड़े खुलासे अगले 10 दिनों में करेंगे.
ये भी पढ़ें: "आधा धर्मशाला खरीदने वाले के बारे में 10 दिनों में करूंगा खुलासा", CM सुक्खू का सुधीर शर्मा पर तीखा प्रहार