ETV Bharat / state

"सीएम सुक्खू को हो गया है 'सुधीर फोबिया', उनकी हालात देखकर आती है दया" - Sudhir Sharma targets CM Sukhu - SUDHIR SHARMA TARGETS CM SUKHU

Sudhir Sharma Slams CM Sukhu: धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा लगातार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर हमलवार हैं. आज उन्होंने एक बार फिर से सीएम पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू को सुधीर फोबिया हो गया है. उनकी हालत देखकर दया आता ही है. पढ़िए पूरी खबर...

SUDHIR SHARMA
सुधीर शर्मा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 8:32 PM IST

Updated : May 28, 2024, 9:51 PM IST

सुधीर शर्मा का सीएम सुक्खू पर प्रहार (ETV Bharat)

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के धर्मशाला सीट से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर फिर से प्रहार किया है. सीएम सुक्खू पर पलटवार करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सुधीर फोबिया हो गया है. उठते बैठते बस मेरी ही याद आती है और अनाप शनाप बयानबाजी कर देते हैं. आज जो उनकी स्थिति है, उसे देखकर मुझे दया आती है और आगामी दिनों में ये स्थिति और भी खराब होने वाली है. वहीं, आज सुधीर शर्मा ने भाजपा के कई पदाधिकारियों और नेताओं महिला मोर्चाओं से मिलकर धर्मशाला के कोतवाली बाजार में वोट मांगे.

प्रियंका गांधी द्वारा प्रत्याशियों को तरजीह न देने के सवाल पर सुधीर ने कहा कि आप उनकी गंभीरता को इसी से समझ सकते हैं. उन्होंने प्रत्याशियों का नाम लेना मुनासिब नहीं समझा. प्रियंका गांधी वैसे भी हिमाचल को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने पहले भी ऐसे व्यक्ति को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया जो उनके छराबड़ा स्थित घर की देखरेख करता है. दूसरों की पावर ऑफ अटॉर्नी तलाशते फिरते हैं.

'सीएम को जानकारी देने वाले खुद सीएम जैसे हैं लोग'
ड्राइवर पर उठाए गए सवालों पर सुधीर शर्मा ने कहा कि उनको पता ही नहीं है ड्राइवर है भी या नहीं. जिस व्यक्ति का नाम सीएम मंच से ले रहे हैं, आप उनसे मिल सकते हैं. वो खुद साफ कर देंगे क्या सच है और क्या नहीं? आने वाले वक्त में सब सिद्ध हो जाएगा. सुक्खू को जो जानकारी देते हैं वो भी बिलकुल सुक्खू की ही तरह निकम्मे हैं. उनकी बातों को मैं भी गंभीरता से नहीं लेता. आप लोगों को भी नहीं लेनी चाहिए. जनबल और धनबल को लेकर उठे मुद्दे पर सुधीर शर्मा ने कहा कि जो भी लड़ रहा है, वो जनबल से ही लड़ रहा है. धनबल से लड़ते होते तो बड़े-बड़े घराने और व्यापारी ही देश की गद्दियों पर बैठते. सुक्खू 15 महीनों में भूल गए हैं कि जनबल क्या होता है?

"स्थानीय अधिकारी कर रहे कांग्रेस का प्रचार" सुधीर शर्मा ने कहा कि जितनी भी सरकारी संपत्तियां है, उन पर कांग्रेस का टैग लगा है. सरकारी सुविधाओं के दुरुपयोग के साथ-साथ कई अधिकारी कर्मचारी भी सिविल ड्रेस में कांग्रेस का प्रचार करते नजर आ रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों को ड्यूटी लगा दी गई है कि कांग्रेस का प्रचार करें. बाहर से एक्स्ट्रा बटालियन बुलानी पड़ रही है और जिन लोगों के धर्मशाला में वोट तक नहीं, उन्हें भी चुनाव में दौड़ाया जा रहा है.

सुधीर शर्मा का सीएम सुक्खू को चैलेंज
सुधीर ने कहा पर्यटन विभाग नादौन में एक होटल बना रहा है, 300 कमरे का. लेकिन नादौन में कौन पर्यटक जाता है. हलफनामे के बयान पर उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि अदालत में सुक्खू और मैं एक साथ चलेंगे और दोनों साइन करेंगे. अगर हलफनामे से ज्यादा संपत्ति निकलती है तो मैं सरकार को दे दूंगा और अगर उनकी निकलती है तो वह भी प्रदेश के हवाले कर दें. पार्किंग के सवाल उन्होंने कहा कि पब्लिक प्लेस पर सरकार को पार्किंग के लिए सोचना चाहिए और अगर किसी पर्सनल गाड़ी के लिए जगह चाहिए तो लोगों को अपने घर के नक्शे पास करवाते वक्त जगह रखनी चाहिए. ये समस्या धीरे-धीरे हल होगी और इसके लिए अभी लोगों को समझना होगा.

ये भी पढ़ें: बड़सर में प्रियंका गांधी ने निकाला रोड शो, कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मांगा वोट

सुधीर शर्मा का सीएम सुक्खू पर प्रहार (ETV Bharat)

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के धर्मशाला सीट से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर फिर से प्रहार किया है. सीएम सुक्खू पर पलटवार करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सुधीर फोबिया हो गया है. उठते बैठते बस मेरी ही याद आती है और अनाप शनाप बयानबाजी कर देते हैं. आज जो उनकी स्थिति है, उसे देखकर मुझे दया आती है और आगामी दिनों में ये स्थिति और भी खराब होने वाली है. वहीं, आज सुधीर शर्मा ने भाजपा के कई पदाधिकारियों और नेताओं महिला मोर्चाओं से मिलकर धर्मशाला के कोतवाली बाजार में वोट मांगे.

प्रियंका गांधी द्वारा प्रत्याशियों को तरजीह न देने के सवाल पर सुधीर ने कहा कि आप उनकी गंभीरता को इसी से समझ सकते हैं. उन्होंने प्रत्याशियों का नाम लेना मुनासिब नहीं समझा. प्रियंका गांधी वैसे भी हिमाचल को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने पहले भी ऐसे व्यक्ति को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया जो उनके छराबड़ा स्थित घर की देखरेख करता है. दूसरों की पावर ऑफ अटॉर्नी तलाशते फिरते हैं.

'सीएम को जानकारी देने वाले खुद सीएम जैसे हैं लोग'
ड्राइवर पर उठाए गए सवालों पर सुधीर शर्मा ने कहा कि उनको पता ही नहीं है ड्राइवर है भी या नहीं. जिस व्यक्ति का नाम सीएम मंच से ले रहे हैं, आप उनसे मिल सकते हैं. वो खुद साफ कर देंगे क्या सच है और क्या नहीं? आने वाले वक्त में सब सिद्ध हो जाएगा. सुक्खू को जो जानकारी देते हैं वो भी बिलकुल सुक्खू की ही तरह निकम्मे हैं. उनकी बातों को मैं भी गंभीरता से नहीं लेता. आप लोगों को भी नहीं लेनी चाहिए. जनबल और धनबल को लेकर उठे मुद्दे पर सुधीर शर्मा ने कहा कि जो भी लड़ रहा है, वो जनबल से ही लड़ रहा है. धनबल से लड़ते होते तो बड़े-बड़े घराने और व्यापारी ही देश की गद्दियों पर बैठते. सुक्खू 15 महीनों में भूल गए हैं कि जनबल क्या होता है?

"स्थानीय अधिकारी कर रहे कांग्रेस का प्रचार" सुधीर शर्मा ने कहा कि जितनी भी सरकारी संपत्तियां है, उन पर कांग्रेस का टैग लगा है. सरकारी सुविधाओं के दुरुपयोग के साथ-साथ कई अधिकारी कर्मचारी भी सिविल ड्रेस में कांग्रेस का प्रचार करते नजर आ रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों को ड्यूटी लगा दी गई है कि कांग्रेस का प्रचार करें. बाहर से एक्स्ट्रा बटालियन बुलानी पड़ रही है और जिन लोगों के धर्मशाला में वोट तक नहीं, उन्हें भी चुनाव में दौड़ाया जा रहा है.

सुधीर शर्मा का सीएम सुक्खू को चैलेंज
सुधीर ने कहा पर्यटन विभाग नादौन में एक होटल बना रहा है, 300 कमरे का. लेकिन नादौन में कौन पर्यटक जाता है. हलफनामे के बयान पर उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि अदालत में सुक्खू और मैं एक साथ चलेंगे और दोनों साइन करेंगे. अगर हलफनामे से ज्यादा संपत्ति निकलती है तो मैं सरकार को दे दूंगा और अगर उनकी निकलती है तो वह भी प्रदेश के हवाले कर दें. पार्किंग के सवाल उन्होंने कहा कि पब्लिक प्लेस पर सरकार को पार्किंग के लिए सोचना चाहिए और अगर किसी पर्सनल गाड़ी के लिए जगह चाहिए तो लोगों को अपने घर के नक्शे पास करवाते वक्त जगह रखनी चाहिए. ये समस्या धीरे-धीरे हल होगी और इसके लिए अभी लोगों को समझना होगा.

ये भी पढ़ें: बड़सर में प्रियंका गांधी ने निकाला रोड शो, कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मांगा वोट

Last Updated : May 28, 2024, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.