ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन ने नामांकन दाखिल करने से पहले किया रोड शो, सीएम नायब सैनी भी रहे मौजूद - Sanjay Tandon filed nomination

Sanjay Tandon Filed Nomination: चंडीगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन ने नामांकन से पहले रोड शो निकाला. इस दौरान उनके साथ सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने समय संजय टंडन के साथ सांसद किरण खेर भी मौजूद थी. संजय टंडन ने कहा कि अगले पांच सालों में 50 साल का काम करके दूंगा.

Sanjay Tandon Filed Nomination
Sanjay Tandon Filed Nomination (ईटीवी चंडीगढ़ रिपोर्टर)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 10, 2024, 9:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर चंडीगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने सुबह पार्टी कार्यालय कमलम में जाकर हवन करवाया. वहां से उन्होंने एक रोड शो निकला. सेक्टर 33 से यह रोड शो शुरू होकर डीसी ऑफिस सेक्टर 17 तक पहुंचा. इस रोड शो में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शामिल रहे. उनके नामांकन प्रक्रिया के दौरान चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी मौजूद रहीं. वहीं, संजय टंडन ने कहा कि वह अगले पांच सालों में 50 साल का काम करके देंगे.

किरण खेर ने किया जीत का दावा: वहीं, सांसद किरण खेर ने कहा कि पिछले 10 सालों को देखते हुए जनता बीजेपी का साथ देगी. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर से लेकर 24 घंटों तक फ्री पानी की सुविधा जैसे काम मेरे द्वारा ही किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कमल सिर्फ चंडीगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश में खिलेगा. विरोधी पार्टियों को चार जून को उनका जवाब मिलेगा. जब में चंडीगढ़ आई थी तो मीडिया ने मुझे आउट साइडर करार दिया था, लेकिन संजय टंडन शहर के बेटे हैं.

जेपी नड्डा की चुनावी रैली: नामांकन दाखिल करने के बाद चंडीगढ़ के सेक्टर 27 स्थित रामलीला ग्राउंड में एक जनसभा का आयोजित किया गया. जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित किया. यह जनसभा चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव की पहली बड़ी जनसभा थी. अभी तक किसी भी पार्टी की तरफ से इस तरह की जनसभा आयोजित नहीं की गई. इसके लिए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई थी. रैली में करीब 20000 लोगों के एकत्रित होने व्यवस्था की गई थी. पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने इलाके से जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर पहुंचने की जिम्मेदारी भी दी गई थी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'संविधान बदलना बीजेपी की मंशा, राव इंद्रजीत की नहीं कोई औकात' - Raj Babbar on BJP

ये भी पढ़ें:सिरसा में परशुराम जयंती पर पहुंचीं कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोलीं- 'NDA को पछाड़कर सत्ता में वापसी करेगा इंडिया गठबंधन' - Kumari Selja on NDA

चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर चंडीगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने सुबह पार्टी कार्यालय कमलम में जाकर हवन करवाया. वहां से उन्होंने एक रोड शो निकला. सेक्टर 33 से यह रोड शो शुरू होकर डीसी ऑफिस सेक्टर 17 तक पहुंचा. इस रोड शो में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शामिल रहे. उनके नामांकन प्रक्रिया के दौरान चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी मौजूद रहीं. वहीं, संजय टंडन ने कहा कि वह अगले पांच सालों में 50 साल का काम करके देंगे.

किरण खेर ने किया जीत का दावा: वहीं, सांसद किरण खेर ने कहा कि पिछले 10 सालों को देखते हुए जनता बीजेपी का साथ देगी. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर से लेकर 24 घंटों तक फ्री पानी की सुविधा जैसे काम मेरे द्वारा ही किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कमल सिर्फ चंडीगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश में खिलेगा. विरोधी पार्टियों को चार जून को उनका जवाब मिलेगा. जब में चंडीगढ़ आई थी तो मीडिया ने मुझे आउट साइडर करार दिया था, लेकिन संजय टंडन शहर के बेटे हैं.

जेपी नड्डा की चुनावी रैली: नामांकन दाखिल करने के बाद चंडीगढ़ के सेक्टर 27 स्थित रामलीला ग्राउंड में एक जनसभा का आयोजित किया गया. जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित किया. यह जनसभा चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव की पहली बड़ी जनसभा थी. अभी तक किसी भी पार्टी की तरफ से इस तरह की जनसभा आयोजित नहीं की गई. इसके लिए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई थी. रैली में करीब 20000 लोगों के एकत्रित होने व्यवस्था की गई थी. पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने इलाके से जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर पहुंचने की जिम्मेदारी भी दी गई थी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'संविधान बदलना बीजेपी की मंशा, राव इंद्रजीत की नहीं कोई औकात' - Raj Babbar on BJP

ये भी पढ़ें:सिरसा में परशुराम जयंती पर पहुंचीं कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोलीं- 'NDA को पछाड़कर सत्ता में वापसी करेगा इंडिया गठबंधन' - Kumari Selja on NDA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.