चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक नेता एक के बाद एक दावे करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन ने भी दावा किया है कि जीत के बाद अगले पांच साल शहर के लिए स्वर्णिम होंगे. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में पंजाबी भाषा को भी नंबर वन बनाकर दिखाएंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी सर्वे आए हैं, अगर उनकी औसत भी निकाली जाए तो देश की बड़ी सर्वे एजेंसियां खुद यह दावा कर रही हैं कि भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों में कम से कम 370 से ज्यादा सीटों पर जीत मिल रही है.
उन्होंने कहा कि संयोगवश यह वही नंबर बैठ रहा है,जो धारा 370 मोदी सरकार ने लंबे इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर से हटाई थी. टंडन ने कहा कि भारत की आजादी के बाद धारा 370 के बारे में कहा जाता था, अगर यहां तिरंगा लहराया तो खून बहेगा. लेकिन जब से मोदी सरकार ने यहां से धारा 370 हटाई है,तब से श्रीनगर के लाल चौक पर ही नहीं, घर घर भी तिरंगा लहराया जा रहा है.
संजय टंडन ने कहा कि सैकड़ों साल से भगवान राम का मंदिर नहीं बन सका था. आजाद भारत में सरकार को विलायती शिक्षा दीक्षा वाले कांग्रेसी चला रहा थे. उन्होंने भी अंग्रेजों की तरह से ही शासन चलाया. तरक्की को रोकने के लिए भारतीय संस्कृति से दूर रखा. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि एक दिन देश में मोदी सरकार होगी. आज देश शिक्षा,स्वास्थ्य,सुरक्षा, विकास,पर्यटन और तीर्थाटन की दृष्टि से निरंतर आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: जेजेपी में इस्तीफे का दौर जारी, महासचिव हरपाल सिंह कंबोज ने भी पार्टी छोड़ी - Jjp Leader Resigned