पटना: पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं, जो मुझे जनता ने आशीर्वाद दिया है, फिर इस बार मुझे जनता आशीर्वाद देगी. मैं जनता की सेवा करता रहूंगा. नॉमिनेशन के मौके पर बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री सीपी ठाकुर और पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया उनके साथ नामांकन के लिए पहुंचे थे.
बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने किया नामांकन: पूरे देश में जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान चल रहा है. वहीं कई पार्टियों मैदान में अपनी अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरी हुई है. हालांकि सभी पार्टियों के दावे हैं कि अपनी-अपने जीत दर्ज करने की. वहीं तीन चरण का मतदान भी खत्म हो चुका है और चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है. वहीं राजधानी पटना में 7 मई से लेकर 14 मई तक नामांकन की तिथि रखी गई है. उसी कड़ी में पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सीट के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है.
![बीजेपी कैंडिडेट रविशंकर प्रसाद ने किया नामांकन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-05-2024/bh-pat-01-bjp-pkg-bh10074_10052024150045_1005f_1715333445_480.jpg)
"मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो मुझे जनता का सेवा करने का मौका मिला है. फिर मैं जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता एक बार फिर मुझे अपना आशीर्वाद देकर सेवा का मौका देगी." -रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रत्याशी, पटना साहिब
एक दिन पहले पाटलिपुत्र से रामकृपाल ने किया नॉमिनेशन: बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों अपने-अपने तैयारी जोरशोर से कर रही है. इसी के साथ पटना में नामांकन का सिलसिला जारी है. बृहस्पतिवार को पाटलिपुत्र भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने अपना नामांकन किया था.
एक जून को होगी वोटिंग: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में सभी सातों चरणों में मतदान होना है. सातवें चरण के 1 जून को वोट डाले जाएंगे. आठ सीट नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू है. पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
ये भी पढ़ें