ETV Bharat / state

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए कर रहे दुष्प्रचार- राव नरबीर सिंह - BJP candidate Rao Narbir - BJP CANDIDATE RAO NARBIR

BJP candidate Rao Narbir: बादशाहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव नरबीर सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. राव नरबीर ने दावा किया हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

BJP candidate Rao Narbir
BJP candidate Rao Narbir (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 18, 2024, 2:18 PM IST

गुरुग्राम: बादशाहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव नरबीर सिंह चुनाव प्रचार में जुटे हैं. राव नरबीर सिंह का कहना है कि उनको जनता का भरपूर समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है. 2014 से 2019 के बीच में जो विकास कार्य उन्होंने कराए हैं. लोग उसी को मध्यनजर रखते हुए अपना समर्थन दे रहे हैं. इस दौरान राव नरबीर सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो दुष्प्रचार करने में जुटे हैं.

राव नरबीर का कांग्रेस पर निशाना: कांग्रेस ने राव नरबीर पर शिव महापुराण की कथा बंद कराने का आरोप लगाया है. इस पर उन्होंने कहा कि वो जब 5 साल के थे. तभी से पूजा पाठ करते आ रहे हैं. बचपन से लेकर आज तक अन्न का दाना तब तक नहीं खाते. जब तक पूजा नहीं कर लेते. उन्होंने कहा कि विरोधियों को और कोई मुद्दा नहीं मिला, तो झूठ ही बोलना शुरू कर दिया.

सबसे बड़ी विधानसभा सीट है बादशाहपुर: बता दें कि बादशाहपुर हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है. साल 2008 में इस सीट का गठन हुआ था. यहां वोटरों की संख्या 5.21 लाख के करीब है, जबकि 3 विधानसभा सीटें ऐसी हैं. जहां मतदाताओं की संख्या तीन-तीन लाख से ऊपर है. इस सीट पर पहली बार साल 2009 में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब कांग्रेस उम्मीदवार राव धर्मपाल विधायक चुने गए.

साल 2014 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राव नरबीर सिंह जीत दर्ज की, इसके बाद भी साल 2019 में बीजेपी ने राव नरबीर का टिकट काट दिया. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश दौलताबाद ने जीत दर्ज की थी. इस बार फिर से बीजेपी ने राव नरबीर को बादशाहपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें- वोट के बदले नौकरी के वीडियो पर विवाद, कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा ने दी सफाई, बीजेपी ने उठाए सवाल - Congress candidate Neeraj Sharma

गुरुग्राम: बादशाहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव नरबीर सिंह चुनाव प्रचार में जुटे हैं. राव नरबीर सिंह का कहना है कि उनको जनता का भरपूर समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है. 2014 से 2019 के बीच में जो विकास कार्य उन्होंने कराए हैं. लोग उसी को मध्यनजर रखते हुए अपना समर्थन दे रहे हैं. इस दौरान राव नरबीर सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो दुष्प्रचार करने में जुटे हैं.

राव नरबीर का कांग्रेस पर निशाना: कांग्रेस ने राव नरबीर पर शिव महापुराण की कथा बंद कराने का आरोप लगाया है. इस पर उन्होंने कहा कि वो जब 5 साल के थे. तभी से पूजा पाठ करते आ रहे हैं. बचपन से लेकर आज तक अन्न का दाना तब तक नहीं खाते. जब तक पूजा नहीं कर लेते. उन्होंने कहा कि विरोधियों को और कोई मुद्दा नहीं मिला, तो झूठ ही बोलना शुरू कर दिया.

सबसे बड़ी विधानसभा सीट है बादशाहपुर: बता दें कि बादशाहपुर हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है. साल 2008 में इस सीट का गठन हुआ था. यहां वोटरों की संख्या 5.21 लाख के करीब है, जबकि 3 विधानसभा सीटें ऐसी हैं. जहां मतदाताओं की संख्या तीन-तीन लाख से ऊपर है. इस सीट पर पहली बार साल 2009 में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब कांग्रेस उम्मीदवार राव धर्मपाल विधायक चुने गए.

साल 2014 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राव नरबीर सिंह जीत दर्ज की, इसके बाद भी साल 2019 में बीजेपी ने राव नरबीर का टिकट काट दिया. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश दौलताबाद ने जीत दर्ज की थी. इस बार फिर से बीजेपी ने राव नरबीर को बादशाहपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें- वोट के बदले नौकरी के वीडियो पर विवाद, कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा ने दी सफाई, बीजेपी ने उठाए सवाल - Congress candidate Neeraj Sharma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.