ETV Bharat / state

"सीएम सुक्खू का परिवार सबसे बड़ा माइनिंग माफिया, प्रदेश के विकास में लगा जंग" - Rajinder Rana Slams CM Sukhu

Rajinder Rana Slams CM Sukhvinder Singh Sukhu: सुजानपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू का परिवार सबसे बड़ा माइनिंग माफिया है. सीएम ने 9 विधायकों पर झूठ केस दर्ज करवाये हैं.

RAJINDER RANA SLAMS CM SUKHU
बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 3:56 PM IST

Updated : May 23, 2024, 4:07 PM IST

राजेंद्र राणा का सीएम सुक्खू पर हमला (ETV Bharat)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में पूर्व कांग्रेस बागी विधायक और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक बार फिर से सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू पर करारा हमला किया है. उन्होंने सीएम सुक्खू के परिवार को सबसे बड़ा माइनिंग माफिया बताया है. साथ ही सीएम पर 9 विधायकों के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है.

भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा, "सबसे बड़ा माइनिंग माफिया सुक्खू परिवार है और मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं. हिमाचल में मेरा कोई भी कारोबार नहीं है. सीएम नौ विधायकों के खिलाफ झूठे केस बनवाए हैं. देवेंद्र भुट्टो और उनके बेटों पर भी झूठे केस दर्ज कराए हैं. अगर बेटे ने टेंडर बनाया है तो, पिता पर केस क्यों बनाया जा रहा है? मुख्यमंत्री सुक्खू बदले की भावना से काम कर रहे हैं. जून माह में कांग्रेस सरकार गिरने वाली है".

राजेंद्र राणा ने कहा कि व्यक्ति अपने आप कुछ नहीं बोलता है. मुख्यमंत्री सुक्खू के मुंह से राजेंद्र राणा के पक्ष में प्रचार करने के लिए भगवान ने यह सब कुछ करवाया है. सीएम को पकड़ कर बुलाया गया. मंच से सीएम ने राजेंद्र राणा को भारी मतों से जिताने की दो-दो बार अपील की, जिस पप लोगों ने भी अपनी सहमति दे दी. सीएम ने नौ विधायकों के खिलाफ षड्यंत्र रचा है और इसका जवाब 1 जून को जनता कांग्रेस को देगी.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी

भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्र कक्कड़, उहल के साथ लगते गांवों नुक्कड सभाएं की. अभी तक 481 नुक्कड़ बैठक पूरी कर ली है और लोगों को भरपूर समर्थन मिल रहा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि रायजादा के लिए न ही सीएम सुक्खू वोट मांग रहे हैं और न ही रणजीत राणा वोट मांग रहे है. धूमल के साथ मेरा पारिवारिक रिश्ता रहा है.

1 जून को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा की 6 सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सुजानपुर से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. राजेंद्र राणा दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर भी दिन भर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भाजपा के पक्ष में प्रचार करने में डटे हुए है. इस दौरान वे सीएम सुक्खू पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के बाद हिमाचल आएंगे राहुल, 26 मई को करेंगे प्रदेश में दो रैलियां

राजेंद्र राणा का सीएम सुक्खू पर हमला (ETV Bharat)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में पूर्व कांग्रेस बागी विधायक और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक बार फिर से सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू पर करारा हमला किया है. उन्होंने सीएम सुक्खू के परिवार को सबसे बड़ा माइनिंग माफिया बताया है. साथ ही सीएम पर 9 विधायकों के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है.

भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा, "सबसे बड़ा माइनिंग माफिया सुक्खू परिवार है और मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं. हिमाचल में मेरा कोई भी कारोबार नहीं है. सीएम नौ विधायकों के खिलाफ झूठे केस बनवाए हैं. देवेंद्र भुट्टो और उनके बेटों पर भी झूठे केस दर्ज कराए हैं. अगर बेटे ने टेंडर बनाया है तो, पिता पर केस क्यों बनाया जा रहा है? मुख्यमंत्री सुक्खू बदले की भावना से काम कर रहे हैं. जून माह में कांग्रेस सरकार गिरने वाली है".

राजेंद्र राणा ने कहा कि व्यक्ति अपने आप कुछ नहीं बोलता है. मुख्यमंत्री सुक्खू के मुंह से राजेंद्र राणा के पक्ष में प्रचार करने के लिए भगवान ने यह सब कुछ करवाया है. सीएम को पकड़ कर बुलाया गया. मंच से सीएम ने राजेंद्र राणा को भारी मतों से जिताने की दो-दो बार अपील की, जिस पप लोगों ने भी अपनी सहमति दे दी. सीएम ने नौ विधायकों के खिलाफ षड्यंत्र रचा है और इसका जवाब 1 जून को जनता कांग्रेस को देगी.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी

भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्र कक्कड़, उहल के साथ लगते गांवों नुक्कड सभाएं की. अभी तक 481 नुक्कड़ बैठक पूरी कर ली है और लोगों को भरपूर समर्थन मिल रहा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि रायजादा के लिए न ही सीएम सुक्खू वोट मांग रहे हैं और न ही रणजीत राणा वोट मांग रहे है. धूमल के साथ मेरा पारिवारिक रिश्ता रहा है.

1 जून को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा की 6 सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सुजानपुर से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. राजेंद्र राणा दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर भी दिन भर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भाजपा के पक्ष में प्रचार करने में डटे हुए है. इस दौरान वे सीएम सुक्खू पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के बाद हिमाचल आएंगे राहुल, 26 मई को करेंगे प्रदेश में दो रैलियां

Last Updated : May 23, 2024, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.