ETV Bharat / state

कड़े मुकाबले में लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने दर्ज की जीत - BJP candidate OP Srivastava - BJP CANDIDATE OP SRIVASTAVA

लोकसभा चुनाव परिणाम के साथ-साथ विधानसभा के उपचुनाव (Lucknow East Assembly by election) का भी रिजल्ट मंगलवार को सामने आ गया. लखनऊ में पूर्वी विधानसभा में हुए उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.

भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव जीते
भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव जीते (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 8:49 AM IST

लखनऊ : देश में लोकसभा के साथ ही लखनऊ पूर्वी विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम भी मंगलवार को आ गया. पूर्वी विधानसभा में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने 'इंडिया' गठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान को 53887 वोटों से चुनाव हरा दिया. यह सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के निधन के बाद रिक्त हुई थी.

उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे थे, जिसमें 'इंडिया' गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों ने मिलकर उपचुनाव भी साथ में लड़ा था. जिसमें समाजवादी पार्टी ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. जबकि, एक सीट उन्होंने गठबंधन के साथी कांग्रेस को दे दी थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी से आनंद भदौरिया ने चुनाव लड़ा था, जबकि कांग्रेस से मनीष मिश्रा ने हाथ आजमाया था.




33 चरणों में हुई मतगणना : वैसे तो लखनऊ पूर्वी विधानसभा भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है, यहां हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस सीट पर करीब 33 चरणों में मतगणना पूरी हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओपी श्रीवास्तव को मंगलवार को 142948 वोट प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 89061 वोट मिले.

वहीं, भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने यह चुनाव 53887 वोटों से जीत लिया. जबकि, बहुजन समाज पार्टी के आलोक कुशवाहा को इस सीट पर 8323 वोट प्राप्त हुए. वहीं, प्रदेश की चार विधानसभा पर हुए उपचुनाव में से समाजवादी पार्टी ने दो और भारतीय जनता पार्टी ने दो सीटें जीती हैं. भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा और शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा जीत दर्ज की है. वहीं, सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा तथा बलरामपुर की गौसड़ी विधानसभा सीट सपा ने जीती है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: एक क्लिक में देखिए यूपी की 80 सीटों का रिजल्ट, जानें- कौन किस सीट से जीता - UP 80 SEATS WINNERS LIST

यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी की 29 सीटों में 14 बीजेपी और 11 पर सपा की जीत; बागपत-बिजनौर में RLD जीती, सहारनपुर में कांग्रेस जीती - Western UP Lok Sabha Seats Result

लखनऊ : देश में लोकसभा के साथ ही लखनऊ पूर्वी विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम भी मंगलवार को आ गया. पूर्वी विधानसभा में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने 'इंडिया' गठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान को 53887 वोटों से चुनाव हरा दिया. यह सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के निधन के बाद रिक्त हुई थी.

उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे थे, जिसमें 'इंडिया' गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों ने मिलकर उपचुनाव भी साथ में लड़ा था. जिसमें समाजवादी पार्टी ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. जबकि, एक सीट उन्होंने गठबंधन के साथी कांग्रेस को दे दी थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी से आनंद भदौरिया ने चुनाव लड़ा था, जबकि कांग्रेस से मनीष मिश्रा ने हाथ आजमाया था.




33 चरणों में हुई मतगणना : वैसे तो लखनऊ पूर्वी विधानसभा भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है, यहां हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस सीट पर करीब 33 चरणों में मतगणना पूरी हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओपी श्रीवास्तव को मंगलवार को 142948 वोट प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 89061 वोट मिले.

वहीं, भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने यह चुनाव 53887 वोटों से जीत लिया. जबकि, बहुजन समाज पार्टी के आलोक कुशवाहा को इस सीट पर 8323 वोट प्राप्त हुए. वहीं, प्रदेश की चार विधानसभा पर हुए उपचुनाव में से समाजवादी पार्टी ने दो और भारतीय जनता पार्टी ने दो सीटें जीती हैं. भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा और शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा जीत दर्ज की है. वहीं, सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा तथा बलरामपुर की गौसड़ी विधानसभा सीट सपा ने जीती है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: एक क्लिक में देखिए यूपी की 80 सीटों का रिजल्ट, जानें- कौन किस सीट से जीता - UP 80 SEATS WINNERS LIST

यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी की 29 सीटों में 14 बीजेपी और 11 पर सपा की जीत; बागपत-बिजनौर में RLD जीती, सहारनपुर में कांग्रेस जीती - Western UP Lok Sabha Seats Result

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.