ETV Bharat / state

बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, कमलजीत सिंह बोले- पिहोवा से पार्टी जिसे भी देगी टिकट, उसका करूंगा समर्थन - Haryana election 2024

Haryana election 2024: टिकट वितरण के बाद से हरियाणा बीजेपी में घमासान मचा है. पिहोवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है.

BJP candidate Kamaljit Singh
BJP candidate Kamaljit Singh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 10, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 2:30 PM IST

कुरुक्षेत्र: लिस्ट जारी करने के बाद से बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. पहले एक के बाद एक पार्टी नेताओं ने टिकट नहीं मिलने की वजह से या तो पार्टी को अलविदा कह दिया या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव में प्रचार ना करने तक की बात कही है. इस बीच पिहोवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है.

बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव: पिहोवा में लगातार हो रहे बीजेपी के विरोध को देखते हुए कमलजीत ने ये फैसला किया है. कमलजीत सिंह ने कहा "मेरे सिख परिवार के कुछ सदस्यों में नाराजगी है. इसी वजह से मैंने ये फैसला किया है. पार्टी मेरी जगह जिसे भी टिकट देगी. उसका मैं पूरी तरह से समर्थन करूंगा." बता दें कि पूर्व मंत्री संदीप सिंह का टिकट काट कर बीजेपी ने इस सीट से कमलजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.

Haryana election 2024
बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इंकार (Etv Bharat)

नए उम्मीदवार का जल्द होगा ऐलान! केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें पिहोवा विधानसभा से हमारे प्रत्याशी की टिकट लौटाने की खबर मिली है. इसके क्या कारण रहे हैं. उसका पता नहीं है. उनके कुछ निजी कारण रहे होंगे, लेकिन हम नए प्रत्याशी के लिए विचार विमर्श करेंगे.

बीजेपी ने जारी की है 67 उम्मीदवारों की लिस्ट: बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. लिस्ट के सामने आने के बाद बीजेपी में बगावत का दौर शुरू हो गया. जिन नेताओं का टिकट कटा या जो नेता टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे. उन्होंने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. या तो वो नेता बीजेपी से इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी में शामिल हो गए, या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सिंह का पिहोवा विधानसभा सीट से चुनाव ना लड़ने का फैसला बीजेपी पर भारी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा CM बनना चाहते हैं राव इंद्रजीत सिंह, पद के लिए ठोंका दावा, बोले - जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री बनूं - Rao inderjit Singh on Haryana CM

ये भी पढ़ें- बहन श्रुति चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर जानें क्या बोले कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी, चाची किरण चौधरी पर भी प्रतिक्रिया - Haryana Election 2024

कुरुक्षेत्र: लिस्ट जारी करने के बाद से बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. पहले एक के बाद एक पार्टी नेताओं ने टिकट नहीं मिलने की वजह से या तो पार्टी को अलविदा कह दिया या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव में प्रचार ना करने तक की बात कही है. इस बीच पिहोवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है.

बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव: पिहोवा में लगातार हो रहे बीजेपी के विरोध को देखते हुए कमलजीत ने ये फैसला किया है. कमलजीत सिंह ने कहा "मेरे सिख परिवार के कुछ सदस्यों में नाराजगी है. इसी वजह से मैंने ये फैसला किया है. पार्टी मेरी जगह जिसे भी टिकट देगी. उसका मैं पूरी तरह से समर्थन करूंगा." बता दें कि पूर्व मंत्री संदीप सिंह का टिकट काट कर बीजेपी ने इस सीट से कमलजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.

Haryana election 2024
बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इंकार (Etv Bharat)

नए उम्मीदवार का जल्द होगा ऐलान! केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें पिहोवा विधानसभा से हमारे प्रत्याशी की टिकट लौटाने की खबर मिली है. इसके क्या कारण रहे हैं. उसका पता नहीं है. उनके कुछ निजी कारण रहे होंगे, लेकिन हम नए प्रत्याशी के लिए विचार विमर्श करेंगे.

बीजेपी ने जारी की है 67 उम्मीदवारों की लिस्ट: बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. लिस्ट के सामने आने के बाद बीजेपी में बगावत का दौर शुरू हो गया. जिन नेताओं का टिकट कटा या जो नेता टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे. उन्होंने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. या तो वो नेता बीजेपी से इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी में शामिल हो गए, या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सिंह का पिहोवा विधानसभा सीट से चुनाव ना लड़ने का फैसला बीजेपी पर भारी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा CM बनना चाहते हैं राव इंद्रजीत सिंह, पद के लिए ठोंका दावा, बोले - जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री बनूं - Rao inderjit Singh on Haryana CM

ये भी पढ़ें- बहन श्रुति चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर जानें क्या बोले कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी, चाची किरण चौधरी पर भी प्रतिक्रिया - Haryana Election 2024

Last Updated : Sep 10, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.