कुरुक्षेत्र: लिस्ट जारी करने के बाद से बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. पहले एक के बाद एक पार्टी नेताओं ने टिकट नहीं मिलने की वजह से या तो पार्टी को अलविदा कह दिया या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव में प्रचार ना करने तक की बात कही है. इस बीच पिहोवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है.
बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव: पिहोवा में लगातार हो रहे बीजेपी के विरोध को देखते हुए कमलजीत ने ये फैसला किया है. कमलजीत सिंह ने कहा "मेरे सिख परिवार के कुछ सदस्यों में नाराजगी है. इसी वजह से मैंने ये फैसला किया है. पार्टी मेरी जगह जिसे भी टिकट देगी. उसका मैं पूरी तरह से समर्थन करूंगा." बता दें कि पूर्व मंत्री संदीप सिंह का टिकट काट कर बीजेपी ने इस सीट से कमलजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.
नए उम्मीदवार का जल्द होगा ऐलान! केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें पिहोवा विधानसभा से हमारे प्रत्याशी की टिकट लौटाने की खबर मिली है. इसके क्या कारण रहे हैं. उसका पता नहीं है. उनके कुछ निजी कारण रहे होंगे, लेकिन हम नए प्रत्याशी के लिए विचार विमर्श करेंगे.
बीजेपी ने जारी की है 67 उम्मीदवारों की लिस्ट: बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. लिस्ट के सामने आने के बाद बीजेपी में बगावत का दौर शुरू हो गया. जिन नेताओं का टिकट कटा या जो नेता टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे. उन्होंने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. या तो वो नेता बीजेपी से इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी में शामिल हो गए, या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सिंह का पिहोवा विधानसभा सीट से चुनाव ना लड़ने का फैसला बीजेपी पर भारी पड़ सकता है.