करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, करनाल सीट से भी टिकट का ऐलान हो गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर करनाल से सीएम की जगह जगमोहन आनंद को टिकट दी गई है. जगमोहन आनंद बीजेपी से काफी सालों से जुड़े हुए हैं. जगमोहन आनंद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार भी रह चुके हैं. साथ ही बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जो पार्टी संगठन में रहकर काम करते हैं. जगमोहन आनंद का कहना है कि इस टिकट का मैं उधार नहीं चुका सकता.पार्टी ने मुझपर इतना विश्वास जताया है, मैं सभी का आभारी हूं.
नेता के घर पर जश्न: जगमोहन आनंद ने कहा कि इधर-उधर की बात नहीं करेंगे. विकास की बात पर चुनाव लड़ा जाएगा. हालांकि करनाल में टिकट का ऐलान होने के बाद ही जगमोहन आनंद के घर के बाहर बधाई देने वालों का तांता लगा. रिश्तेदार, पड़ोसी और भाई-बंधुओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया. साथ ही शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है.
विकास के नाम पर वोट की अपील: मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन आनंद ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के छोटे कार्यकर्ता को करनाल विधानसभा की जनता के बीच मुझे प्रत्याशी बनाकर भेजा है. पिछले दस सालों से यहां पर भारतीय जनता पार्टी के दो मुख्यमंत्री की यह सीट रही है. दोनों मुख्यमंत्री द्वारा मुझ पर विश्वास जताकर उन्होंने यह सीट मुझे सौंपी है. जगमोहन ने करनाल की जनता से अपील करते हुए कहा कि दोनों मुख्यमंत्री का भरोसा बरकरार रहे, इसके लिए उनका साथ जरुर दें. विकास के नाम पर उनको वोट दें ताकि वह यहां पर जीत हासिल कर सके. हरियाणा में बीजेपी की सरकार एक बार फिर से बन सके.
'जनता के साथ खड़ी रहेगी बीजेपी': वहीं, जगमोहन आनंद की पत्नी रेखा ने कहा कि उनके परिवार में बहुत ज्यादा खुशी का माहौल है. उनके पति पर बीजेपी ने विश्वास जताया है. प्रत्याशी बनाकर करनाल विधानसभा की जनता के बीच भेजा है. उन्होंने कहा कि जैसे बीजेपी पहले विकास करती आ रही थी. ऐसे ही यहां पर हम जनता के सुख-दुख में खड़े होकर उनका साथ देते रहेंगे. हमें उम्मीद है कि जनता भी ऐसा ही समर्थन देगी ताकि हम यहां से जीत हासिल कर सके.