ETV Bharat / state

करनाल से मुख्यमंत्री नायब सैनी की जगह पूर्व सीएम मनोहर लाल के करीबी को मिली टिकट, जानें क्या रहेगा चुनावी एजेंडा - BJP candidate Jag Mohan Anand

BJP candidate Jag Mohan Anand: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 67 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. करनाल सीट पर भी सस्पेंस खत्म हो गया है. सीएम सिटी करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करीबी जगमोहन आनंद को बीजेपी ने चुनावी रण में उतारा है.

BJP candidate Jag Mohan Anand
BJP candidate Jag Mohan Anand (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2024, 8:56 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 9:36 AM IST

पूर्व सीएम मनोहर लाल के करीबी को मिली टिकट (Etv Bharat)

करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, करनाल सीट से भी टिकट का ऐलान हो गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर करनाल से सीएम की जगह जगमोहन आनंद को टिकट दी गई है. जगमोहन आनंद बीजेपी से काफी सालों से जुड़े हुए हैं. जगमोहन आनंद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार भी रह चुके हैं. साथ ही बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जो पार्टी संगठन में रहकर काम करते हैं. जगमोहन आनंद का कहना है कि इस टिकट का मैं उधार नहीं चुका सकता.पार्टी ने मुझपर इतना विश्वास जताया है, मैं सभी का आभारी हूं.

नेता के घर पर जश्न: जगमोहन आनंद ने कहा कि इधर-उधर की बात नहीं करेंगे. विकास की बात पर चुनाव लड़ा जाएगा. हालांकि करनाल में टिकट का ऐलान होने के बाद ही जगमोहन आनंद के घर के बाहर बधाई देने वालों का तांता लगा. रिश्तेदार, पड़ोसी और भाई-बंधुओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया. साथ ही शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है.

विकास के नाम पर वोट की अपील: मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन आनंद ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के छोटे कार्यकर्ता को करनाल विधानसभा की जनता के बीच मुझे प्रत्याशी बनाकर भेजा है. पिछले दस सालों से यहां पर भारतीय जनता पार्टी के दो मुख्यमंत्री की यह सीट रही है. दोनों मुख्यमंत्री द्वारा मुझ पर विश्वास जताकर उन्होंने यह सीट मुझे सौंपी है. जगमोहन ने करनाल की जनता से अपील करते हुए कहा कि दोनों मुख्यमंत्री का भरोसा बरकरार रहे, इसके लिए उनका साथ जरुर दें. विकास के नाम पर उनको वोट दें ताकि वह यहां पर जीत हासिल कर सके. हरियाणा में बीजेपी की सरकार एक बार फिर से बन सके.

'जनता के साथ खड़ी रहेगी बीजेपी': वहीं, जगमोहन आनंद की पत्नी रेखा ने कहा कि उनके परिवार में बहुत ज्यादा खुशी का माहौल है. उनके पति पर बीजेपी ने विश्वास जताया है. प्रत्याशी बनाकर करनाल विधानसभा की जनता के बीच भेजा है. उन्होंने कहा कि जैसे बीजेपी पहले विकास करती आ रही थी. ऐसे ही यहां पर हम जनता के सुख-दुख में खड़े होकर उनका साथ देते रहेंगे. हमें उम्मीद है कि जनता भी ऐसा ही समर्थन देगी ताकि हम यहां से जीत हासिल कर सके.

ये भी पढ़ें: परिवारवाद और दलबदलू नेताओं से परहेज नहीं, 3 मंत्रियों और 9 विधायकों का टिकट कटा, 8 महिलाएं मैदान में, जानिए बीजेपी लिस्ट की बड़ी बातें - Important Points Of Bjp List

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम सैनी लाडवा से मैदान में, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Haryana BJP Candidate List

पूर्व सीएम मनोहर लाल के करीबी को मिली टिकट (Etv Bharat)

करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, करनाल सीट से भी टिकट का ऐलान हो गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर करनाल से सीएम की जगह जगमोहन आनंद को टिकट दी गई है. जगमोहन आनंद बीजेपी से काफी सालों से जुड़े हुए हैं. जगमोहन आनंद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार भी रह चुके हैं. साथ ही बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जो पार्टी संगठन में रहकर काम करते हैं. जगमोहन आनंद का कहना है कि इस टिकट का मैं उधार नहीं चुका सकता.पार्टी ने मुझपर इतना विश्वास जताया है, मैं सभी का आभारी हूं.

नेता के घर पर जश्न: जगमोहन आनंद ने कहा कि इधर-उधर की बात नहीं करेंगे. विकास की बात पर चुनाव लड़ा जाएगा. हालांकि करनाल में टिकट का ऐलान होने के बाद ही जगमोहन आनंद के घर के बाहर बधाई देने वालों का तांता लगा. रिश्तेदार, पड़ोसी और भाई-बंधुओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया. साथ ही शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है.

विकास के नाम पर वोट की अपील: मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन आनंद ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के छोटे कार्यकर्ता को करनाल विधानसभा की जनता के बीच मुझे प्रत्याशी बनाकर भेजा है. पिछले दस सालों से यहां पर भारतीय जनता पार्टी के दो मुख्यमंत्री की यह सीट रही है. दोनों मुख्यमंत्री द्वारा मुझ पर विश्वास जताकर उन्होंने यह सीट मुझे सौंपी है. जगमोहन ने करनाल की जनता से अपील करते हुए कहा कि दोनों मुख्यमंत्री का भरोसा बरकरार रहे, इसके लिए उनका साथ जरुर दें. विकास के नाम पर उनको वोट दें ताकि वह यहां पर जीत हासिल कर सके. हरियाणा में बीजेपी की सरकार एक बार फिर से बन सके.

'जनता के साथ खड़ी रहेगी बीजेपी': वहीं, जगमोहन आनंद की पत्नी रेखा ने कहा कि उनके परिवार में बहुत ज्यादा खुशी का माहौल है. उनके पति पर बीजेपी ने विश्वास जताया है. प्रत्याशी बनाकर करनाल विधानसभा की जनता के बीच भेजा है. उन्होंने कहा कि जैसे बीजेपी पहले विकास करती आ रही थी. ऐसे ही यहां पर हम जनता के सुख-दुख में खड़े होकर उनका साथ देते रहेंगे. हमें उम्मीद है कि जनता भी ऐसा ही समर्थन देगी ताकि हम यहां से जीत हासिल कर सके.

ये भी पढ़ें: परिवारवाद और दलबदलू नेताओं से परहेज नहीं, 3 मंत्रियों और 9 विधायकों का टिकट कटा, 8 महिलाएं मैदान में, जानिए बीजेपी लिस्ट की बड़ी बातें - Important Points Of Bjp List

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम सैनी लाडवा से मैदान में, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Haryana BJP Candidate List

Last Updated : Sep 5, 2024, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.