ETV Bharat / state

रविंद्र सिंह भाटी के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कैलाश चौधरी का आया रिएक्शन, बोले- चुनाव लड़ने का सभी को है अधिकार - Kailash Choudhary reached Jaisalmer - KAILASH CHOUDHARY REACHED JAISALMER

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को पहली बार जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान चौधरी ने जैसलमेर शहर के ट्रांसपोर्ट सर्किल पर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही भाजपा जिला संगठन सहित सभी मोर्चो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग बैठक की.

कैलाश चौधरी ने  भरी हुंकार
कैलाश चौधरी ने भरी हुंकार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 24, 2024, 8:10 AM IST

चुनाव लड़ने का सभी को है अधिकार

जैसलमेर. लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है. राजस्थान में जहां गर्मी का पारा दिनों दिन बढ़ने लगा है. वहीं राजनीति में भी गर्माहट बढ़ने लगी है. राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर सीट से भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को पहली बार जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान चौधरी ने जैसलमेर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा स्थित भाजपा कार्यालय में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत की. भाजपा कार्यालय पहुँचने पर चौधरी का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम को मंत्री कैलाश चौधरी के साथ ही लोकसभा प्रभारी व राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने देश मे मोदी सरकार द्वारा करवाये गए विभिन्न विकास कार्यों के बारे में सभी को जानकारी दी गई. साथ ही हाल ही में प्रदेश में बनी भजनलाल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां गिनवाई.

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि भाजपा को मजबूत बनाना है और लोकसभा चुनाव-2024 में भाजपा का कमल खिलाना है. इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 70 साल राज करने के बाद भी यह जिला पिछड़ा रहा. जहां रेलों का विकास नहीं हुआ. वहीं एक वॉशिंग लाइन तक नही ला सके जिससे लंबी दूरी की ट्रेनें जैसलमेर को नही मिली. उन्होंने कहा कि मेरे प्रयासों से 52 करोड़ की वाशिंग लाइन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो चुका है व 150 करोड़ के बजट का नया रेलवे स्टेशन बन रहा है जिससे आने वाले समय मे जोधपुर व बीकानेर तक आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें जैसलमेर को मिलेगी.

पढ़ें: टिकट मिलने के बाद पाली पहुंचने पर संगीता बेनीवाल का स्वागत, जोधपुर में हुईं भावुक, कार्यकर्ताओं से मांगा सपोर्ट - LOK SABHA ELECTION 2024

चुनाव लड़ने का सभी को है अधिकार: कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री व भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने वर्तमान में शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी के निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि चुनाव लड़ने का सभी को अधिकार है. देखना यह है कि जनता किसके साथ है और किसको अपना आशीर्वाद प्रदान करती है. उन्होंने इशारों ही इशारों में स्पष्ट कर दिया कि रविन्द्र सिंह भाटी को मनाने के प्रयास हुए हैं साथ ही बहुत ही जल्द सभी मिलकर भाजपा को जिताने में जुट जाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव एक चुनौती है और हम सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाएंगे. चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार के विकास के कार्यों के कारण राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत होगी.

कैलाश चौधरी की कांग्रेस के उम्मेदाराम से टक्कर: गौरतलब है कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से भाजपा ने कैलाश चौधरी को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने आरएलपी के पुराने नेता उम्मेदाराम को टिकट दिया है. एक तरफ शिव विधायक रविंद्र सिंह भी देवदर्शन यात्रा निकालकर लोकसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ने के संकेत दे चुके हैं. ऐसे में भाजपा व कांग्रेस की कांटे की टक्कर में यदि रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय उतर जाते हैं तो भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. ऐसे में भाजपा रविंद्र सिंह को अपने पाले में लेने की कोशिशों में जुटी है.

चुनाव लड़ने का सभी को है अधिकार

जैसलमेर. लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है. राजस्थान में जहां गर्मी का पारा दिनों दिन बढ़ने लगा है. वहीं राजनीति में भी गर्माहट बढ़ने लगी है. राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर सीट से भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को पहली बार जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान चौधरी ने जैसलमेर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा स्थित भाजपा कार्यालय में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत की. भाजपा कार्यालय पहुँचने पर चौधरी का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम को मंत्री कैलाश चौधरी के साथ ही लोकसभा प्रभारी व राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने देश मे मोदी सरकार द्वारा करवाये गए विभिन्न विकास कार्यों के बारे में सभी को जानकारी दी गई. साथ ही हाल ही में प्रदेश में बनी भजनलाल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां गिनवाई.

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि भाजपा को मजबूत बनाना है और लोकसभा चुनाव-2024 में भाजपा का कमल खिलाना है. इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 70 साल राज करने के बाद भी यह जिला पिछड़ा रहा. जहां रेलों का विकास नहीं हुआ. वहीं एक वॉशिंग लाइन तक नही ला सके जिससे लंबी दूरी की ट्रेनें जैसलमेर को नही मिली. उन्होंने कहा कि मेरे प्रयासों से 52 करोड़ की वाशिंग लाइन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो चुका है व 150 करोड़ के बजट का नया रेलवे स्टेशन बन रहा है जिससे आने वाले समय मे जोधपुर व बीकानेर तक आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें जैसलमेर को मिलेगी.

पढ़ें: टिकट मिलने के बाद पाली पहुंचने पर संगीता बेनीवाल का स्वागत, जोधपुर में हुईं भावुक, कार्यकर्ताओं से मांगा सपोर्ट - LOK SABHA ELECTION 2024

चुनाव लड़ने का सभी को है अधिकार: कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री व भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने वर्तमान में शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी के निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि चुनाव लड़ने का सभी को अधिकार है. देखना यह है कि जनता किसके साथ है और किसको अपना आशीर्वाद प्रदान करती है. उन्होंने इशारों ही इशारों में स्पष्ट कर दिया कि रविन्द्र सिंह भाटी को मनाने के प्रयास हुए हैं साथ ही बहुत ही जल्द सभी मिलकर भाजपा को जिताने में जुट जाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव एक चुनौती है और हम सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाएंगे. चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार के विकास के कार्यों के कारण राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत होगी.

कैलाश चौधरी की कांग्रेस के उम्मेदाराम से टक्कर: गौरतलब है कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से भाजपा ने कैलाश चौधरी को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने आरएलपी के पुराने नेता उम्मेदाराम को टिकट दिया है. एक तरफ शिव विधायक रविंद्र सिंह भी देवदर्शन यात्रा निकालकर लोकसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ने के संकेत दे चुके हैं. ऐसे में भाजपा व कांग्रेस की कांटे की टक्कर में यदि रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय उतर जाते हैं तो भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. ऐसे में भाजपा रविंद्र सिंह को अपने पाले में लेने की कोशिशों में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.