गिरिडीहः सोमवार का दिन गिरिडीह जिला के लिए नामांकन का दिन रहा. धनवार विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पार्टी प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. बाबूलाल मरांडी खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष पहुंचे और पर्चा दाखिल किया. यहां इनके साथ केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह भी मौजूद रहे.
इससे पहले बाबूलाल मरांडी अपने पैतृक गांव कोदाईबांध से निकले और गावां पहुंचे. यहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया. यहां मां दुर्गा की आराधना करने के बाद बाबूलाल मरांडी खोरीमहुआ के लिए रवाना हुए. इनके साथ भारी संख्या में पार्टी नेता और उनके समर्थक नजर आए.
बता दें कि धनवार विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की सीट है. इस सीट पर बाबूलाल के खिलाफ भाकपा माले के राजकुमार यादव, जेएमएम के निजामुद्दीन अंसारी और निर्दलीय निरंजन राय ने ताल ठोकी है.
झारखंड में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और घुसपैठ को समाप्त करने तथा रोटी, बेटी और माटी को बचाने का संकल्प लेकर आज धनवार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 28, 2024
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती @Annapurna4BJP जी, पार्टी के कार्यकर्ता बंधु एवं धन वार विधानसभा… pic.twitter.com/GRU4TI13e3
विनोद सिंह ने भी भरा पर्चा
इसी तरह बगोदर विधानसभा सीट के लिए भाकपा माले नेता सह क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को अपना पर्चा दाखिल किया. विनोद कुमार सिंह ने सरिया-बगोदर के अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष दो सेट में नामांकन दाखिल किया. बता दें कि बगोदर विधानसभा सीट भाकपा माले का गढ़ है. यहां विनोद सिंह से पहले उनके दिवंगत पिता महेन्द्र सिंह लगातार जीतते रहे हैं. इस बार विनोद सिंह की टक्कर भाजपा के नागेंद्र से है. वहीं कांग्रेस और जेएलकेएम ने भी यहां से प्रत्याशी से उतारा है.
नामांकन के बाद विनोद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बगोदर विधान सभा की बुलंद आवाज विधानसभा में फिर से गूंजेगी. इस विधानसभा की जनता ने यह ठान लिया है. उन्होंने कहा कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास एक मात्र लक्ष्य है और इसमें वे लगातार कामयाब हो रहे हैं. पिछले पांच सालों की उन्होंने उपलब्धियां भी गिनाई. इस मौके पर चुनावी सभा हुई में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद, राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव के अलावा बिहार से भी भाकपा माले के विधायक पहुंचे हुए थे.
इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: डुमरी विधानसभा सीट से बेबी देवी ने किया नामांकन, झारखंड सरकार की हैं मंत्री
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Eelction 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में बाउंसर का जलवा, आप भी देखिए