रोहतक: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का दौर लगातार जारी है. ऐसे में रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद अरविंद शर्मा ने गुरुवार को रोहतक जिला के गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के गांवों में चुनाव प्रचार किया. रैली की शुरुआत उन्होंने हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पैतृक गांव सांघी से की. इस दौरान उन्होंने हुड्डा परिवार को निशाने पर लिया. इस प्रचार अभियान में अरविंद शर्मा के साथ रहे पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर जुबानी हमला किया.
हुड्डा परिवार पर साधा निशाना: बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि हुड्डा परिवार को जीत के सिवाय कुछ दिखाई नहीं देता. झूठ बोलकर और अफवाह फैलाकर दहशत का माहौल बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में तो कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार तक नहीं किया. हुड्डा परिवार ने इस क्षेत्र को अपना गढ़ मान रखा है. लेकिन गढ़ तो जनता का है, यह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया.
'चुनाव को लेकर चुनाव आयोग सख्त': अरविंद शर्मा ने कहा कि निर्वाचन आयोग इस बार सख्त है और सांघी गांव के बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. जिस किसी ने भी थोड़ी बहुत गड़बड़ करने की कोशिश की वह जेल के अंदर होगा. चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगा. इसके अलावा भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि अब सारी उम्र यहीं पर राजनीति करनी है. अरविंद शर्मा ने केंद्र सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में सबसे ज्यादा काम किए हैं. किसानों को फसलों का सबसे ज्यादा भाव दिया है.